New Delhi: भारत में सोना-चांदी के दाम एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। आज रविवार 7 सितंबर 2025 को जारी किए गए ताज़ा रेट्स के मुताबिक सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। वहीं चांदी ने भी जोरदार छलांग लगाई है। आज भारत में 24 कैरेट सोना 1,18,589 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। यह पिछले कुछ हफ्तों में आई बढ़ोतरी का नतीजा है। जो कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कारणों से प्रभावित हुई है।
22 और 18 कैरेट सोने के रेट भी बढ़े
- 22 कैरेट सोना: 1,09,252 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट सोना: 89,389 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी में बड़ी छलांग
- आज की चांदी कीमत: 128 रुपये प्रति ग्राम (1,28,000 रुपये प्रति किलो)
- कल की कीमत थी: 125.90 रुपये प्रति ग्राम (1,25,900 रुपये प्रति किलो)
- एक दिन में बढ़त: 2.10 रुपये प्रति ग्राम (2,100 रुपये प्रति किलो)
त्योहारी सीजन का असर शुरू
दीवाली और धनतेरस जैसे प्रमुख त्योहारी मौके आने वाले हैं। बाजार में सोने की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में कीमतें और बढ़ने की संभावना है। विशेषज्ञों की राय है कि निवेश से पहले दाम की निगरानी करते रहें और जरूरत पड़ने पर SIP (Systematic Investment Plan) जैसे विकल्प अपनाएं।= जिससे औसत लागत का लाभ उठाया जा सके।
कहां से खरीदें सोना?
ऑथराइज्ड ज्वेलर्स से BIS हॉलमार्क वाला सोना खरीदें। ऑनलाइन गोल्ड इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स जैसे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB), डिजिटल गोल्ड और गोल्ड ETF पर भी विचार किया जा सकता है। सिक्के और बार केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही खरीदें।
निवेशकों के लिए क्या है सलाह?
अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो मौजूदा कीमतों पर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। 24 कैरेट सोने की कीमत 1.18 रुपये लाख प्रति 10 ग्राम पार कर चुकी है, जो हाल के महीनों का उच्चतम स्तर है। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें स्थिर रखी जाती हैं और ग्लोबल पॉलिटिकल टेंशन बढ़ती है, तो सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं। लेकिन अगर डॉलर मजबूत होता है और ग्लोबल मार्केट स्थिर हो जाते हैं तो कीमतों में गिरावट भी आ सकती है।