मुंबई बारिश में मोनोरेल हादसा: कैसे फंसे यात्री, क्या रही लापरवाही? जानिए अब तक की 5 बड़ी बातें

मुंबई में मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। खासतौर पर मोनोरेल सेवा को बड़ा झटका लगा, जब माइसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशन के बीच मोनोरेल बीच रास्ते में फंस गई, जिसमें सैकड़ों यात्री सवार थे। बिजली सप्लाई रुकने और ट्रेन के रुकने से यात्रियों को गर्मी और घुटन का सामना करना पड़ा। हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी के चलते ज्यादातर यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 19 August 2025, 9:27 PM IST
google-preferred

Mumbai: मुंबई में मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। खासतौर पर मोनोरेल सेवा को बड़ा झटका लगा, जब माइसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशन के बीच मोनोरेल बीच रास्ते में फंस गई, जिसमें सैकड़ों यात्री सवार थे। बिजली सप्लाई रुकने और ट्रेन के रुकने से यात्रियों को गर्मी और घुटन का सामना करना पड़ा। हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी के चलते ज्यादातर यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

1. सांस लेने में हुई परेशानी

मोनोरेल में फंसे यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन में भीड़ बहुत ज्यादा थी और बिजली न होने के कारण अंदर घुटन और गर्मी ने स्थिति को और खराब कर दिया। एक यात्री ने बताया कि बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान थे, लेकिन यात्रियों ने संयम बनाए रखा। ट्रेन के अंदर ऑक्सीजन की कमी जैसी स्थिति पैदा हो गई थी, जिससे घबराहट बढ़ गई।

2. फायर ब्रिगेड पर उठाए सवाल

बीजेपी विधायक कैप्टन तमिल सेलवम ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि “10-12 लोगों को छोड़कर बाकी सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हालांकि फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं।” विधायक ने कहा कि यह स्थिति यात्रियों के ओवरलोड के कारण भी उत्पन्न हुई, इसलिए लोगों को भी ट्रेन की क्षमता का ध्यान रखना चाहिए।

3. CM फडणवीस की अपील

मोनोरेल घटना पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान देते हुए कहा कि “घबराने की जरूरत नहीं है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित एजेंसियां मौके पर हैं और जांच की जाएगी कि यह घटना क्यों हुई।” मुख्यमंत्री ने जनता से संयम बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

4. रेस्क्यू ऑपरेशन में तैनात इंजीनियर

घटना की जानकारी मिलते ही इंजीनियरिंग टीम और फायर ब्रिगेड मोनोरेल ट्रैक पर पहुंच गई। क्रेनों और सीढ़ियों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। अंदर के विजुअल्स में देखा गया कि ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी, जिससे स्थिति और भी विकट हो गई।

5. बारिश का असर ट्रैफिक

नवी मुंबई ट्रैफिक DCP तिरुपति काकड़े ने बताया कि भारी बारिश की वजह से पाटनी ग्राउंड के पास अंडरपास में जलभराव हो गया है। ठाणे से बेलापुर की ओर जाने वाला ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा है। सिर्फ भारी वाहनों को कुछ मार्गों पर अनुमति दी गई है और हल्के वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। भारी बारिश के बावजूद यात्रियों को आंशिक राहत मिली है, क्योंकि ठाणे, कल्याण और बदलापुर के लिए लोकल ट्रेनें फिर से शुरू कर दी गई हैं। इससे कई लोगों को घर लौटने में मदद मिल रही है।

भारत में चीनी विदेश मंत्री की एंट्री, PM मोदी से गुप्त मुलाकात… क्या बदलने वाला है भारत-चीन रिश्ता?

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 19 August 2025, 9:27 PM IST

Related News

No related posts found.