Site icon Hindi Dynamite News

इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, पढ़ें पूरी खबर

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों डेंगू की चपेट में आ गए हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..
Published:
इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों डेंगू की चपेट में आ गए हैं। वे अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गई,

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  इमरान मुंबई के गोरेगांव इलाके में आरे कॉलोनी में शूटिंग कर रहे थे, जहां उन्हें अचानक तबीयत खराब महसूस हुई। सेहत को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने फिलहाल शूटिंग से ब्रेक ले लिया है।

इमरान हाशमी साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ पैन-इंडिया फिल्म ओजी की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान ही उनकी तबीयत खराब होने लगी। फिलहाल प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इमरान की तबीयत अब धीरे-धीरे सुधर रही है और वे ठीक होने की राह पर हैं।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, डॉक्टरों ने इमरान हाशमी को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। इमरान एक समर्पित और पेशेवर कलाकार माने जाते हैं। उन्होंने तुरंत फिल्म की टीम को अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया और शूटिंग में हिस्सा न ले पाने का अफसोस भी जताया।

मेकर्स ने भी उनकी हालत को गंभीरता से समझा और उन्हें पूरी तरह से स्वास्थ्य होने पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि इमरान की सेहत सबसे ज्यादा जरूरी है और शूटिंग बाद में की जा सकती है।

एक हफ्ते तक शूटिंग से दूर..

इमरान फिलहाल अपने घर पर आराम कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी यह तय नहीं है कि वह पूरी तरह से कब तक ठीक होंगे, लेकिन अनुमान है कि वह करीब एक हफ्ते तक शूटिंग से दूर रहेंगे।

इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म

जैसे ही उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक हो जाएगी, वह फिर से ओजी की शूटिंग शुरू करेंगे। अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म ग्राउंड जीरो में नजर आए थे।

अब वह तेलुगु फिल्म ओजी के जरिए साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसमें वह एक विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा इमरान आवारापन 2 पर भी काम कर रहे हैं, जो उनकी लोकप्रिय फिल्म आवारापन का सीक्वल है।

Exit mobile version