Mumbai News: कुशीनगर एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला मासूम का शव, अपहरण और हत्या की जांच शुरू

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर खड़ी कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच के बाथरूम में 7-8 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव कूड़ेदान में छिपाया गया था। पुलिस को अपहरण और हत्या की आशंका है। शुरुआती जांच में बच्ची के रिश्तेदार की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 August 2025, 4:15 PM IST

Mumbai: मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैशुक्रवार देर रात जब प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी कुशीनगर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22537) की सफाई की जा रही थी, तब ट्रेन के AC कोच B2 के बाथरूम में रखे कूड़ेदान में 7-8 साल की एक बच्ची का शव मिला

कर्मचारियों ने दी जानकारी

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गयाट्रेन की सफाई कर रहे कर्मचारियों में से एक ने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दीइसके बाद रात 1:50 बजे मौके पर रेलवे और पुलिस की टीमें पहुंचीं

शव मिलने के बाद मचा हड़कंप

ट्रेन प्लेटफॉर्म पर 1:05 बजे पहुंची थी और इसके बाद यह ट्रेन काशी एक्सप्रेस बनकर रवाना होनी थीइसी दौरान सफाई के लिए कर्मचारी ट्रेन के कोच की जांच कर रहे थेजब एक कर्मचारी ने बाथरूम में कूड़ेदान के अंदर कुछ संदिग्ध देखा तो वह चौंक गयापास जाकर देखने पर यह साफ हुआ कि वहां एक बच्ची का शव पड़ा हैघटना की खबर फैलते ही यात्रियों में दहशत फैल गईट्रेन जैसे सार्वजनिक स्थान पर ऐसी वारदात ने सभी को स्तब्ध कर दियापुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

हर पहलू से की जा रही जांच

रेलवे और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैकोच में सफर कर चुके यात्रियों और रेलवे स्टाफ के बयान दर्ज किए जा रहे हैंट्रेन की CCTV फुटेज, टिकट बुकिंग डेटा और यात्रियों की लिस्ट खंगाली जा रही हैपुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में कोई भी एंगल नजरअंदाज नहीं किया जाएगाक्राइम ब्रांच की विशेष टीम भी मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है

अपहरण के बाद हत्या की आशंका

पुलिस को शक है कि यह केवल हत्या नहीं बल्कि पहले बच्ची का अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर शव को ट्रेन में छिपाया गयाफिलहाल, इस थ्योरी को आधार बनाकर जांच की जा रही हैपोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हत्या कब और कैसे की गईरिपोर्ट से यह भी तय होगा कि बच्ची की मौत ट्रेन में हुई या पहले ही उसे मारकर शव यहां लाया गया

रिश्तेदार पर उठे सवाल

इस घटना में एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्ची का अपहरण किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि उसके रिश्तेदार द्वारा किया गया हो सकता हैपुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्ची के मौसेरे भाई पर शक जताया जा रहा हैफिलहाल, उससे जुड़े लोगों से पूछताछ जारी हैकुछ तकनीकी सबूत भी जुटाए गए हैं, जिनसे जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है

पुलिस की तेज़ कार्रवाई

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई जांच टीमें बनाई गई हैंये टीमें तकनीकी और फॉरेंसिक साक्ष्यों की गहराई से जांच कर रही हैंसाथ ही, आसपास के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 23 August 2025, 4:15 PM IST