Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: मध्य प्रदेश में इन 8 जिलों में जारी हुआ बारिश और आंधी का अलर्ट

जून की शुरुआत में ही मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ पिछले कई दिनों से प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
Weather Update: मध्य प्रदेश में  इन 8 जिलों में जारी हुआ बारिश और आंधी का अलर्ट

भोपाल:  मध्य प्रदेश में जून की शुरुआत में ही मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ पिछले कई दिनों से प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं अब लू का खतरा भी मंडराने लगा है। मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री में देरी हो रही है, जिसके चलते गर्मी का कहर जारी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, । आज 8 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट है, वहीं 13 शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश

मध्य प्रदेश में इन दिनों तेज आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। लगातार 43वें दिन भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। शनिवार को इंदौर, नर्मदापुरम, बड़वानी और सेंधवा में बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

लू चलने की पूरी संभावना

मौसम विभाग ने सोमवार 9 जून और मंगलवार 10 जून को लू का अलर्ट (IMD Heat Wave Alert) जारी किया है। मौसम विभाग ने आने वाले 1 सप्ताह में तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है. इन दो दिनों में ग्वालियर, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में तापमान 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है। इन जिलों में लू चलने की पूरी संभावना है। यानी अभी एक और सप्ताह लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

मौसम केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना और सिवनी में आंधी, तूफान और बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने 9-10 जून को ग्वालियर-चंबल संभाग में लू का अलर्ट जारी किया है।

शनिवार को इंदौर, नर्मदापुरम और बड़वानी में हल्की बारिश हुई, जबकि ग्वालियर समेत प्रदेश के 13 शहरों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिला। इन शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार खजुराहो और गुना सबसे गर्म रहे, जहां पारा 42.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके अलावा ग्वालियर, नौगांव, शाजापुर, सतना, टीकमगढ़ और शिवपुरी में तापमान 41 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। वहीं, उज्जैन, सीधी, रीवा, सागर और रतलाम में अधिकतम तापमान 40.2 से 40.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

Exit mobile version