New Delhi: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जो उनके लिए बड़ी सौगात बनने वाली है। बता दें कि इंडियन नेवी ने सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड के लिए 1266 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 13 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं, जबकि अंतिम तिथि 2 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.gov.in और onlineregistrationportal.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन करने से पहले वैकेंसी की सारी डिटेल्स जान लीजिए।
पदों का विवरण
यह भर्ती विभिन्न ट्रेड्स के लिए है, जिनमें सहायक (49), सिविल वर्क्स (17), इलेक्ट्रिकल (172), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड जायरो (50), पैटर्न मेकर/माउल्डर/फाउंड्रीमेन (9), हील इंजन (121), इंस्ट्रूमेंट (9), मशीन (56), मैकेनिकल सिस्टम (79), मैकेट्रॉनिक्स (23), मेटल (217), मिलराइट (28), Ref & AC (17), शिप बिल्डिंग (228), और वेपन इलेक्ट्रॉनिक्स (49) शामिल हैं। कुल पदों की संख्या 1266 है।
योग्यता और आयु सीमा
आवेदकों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है और इंग्लिश की जानकारी होनी चाहिए। बता दें कि इसके साथ-साथ संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी की हो या फिर मैकेनिक या समकक्ष ट्रेड में आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में 2 साल का अनुभव हो। आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल निर्धारित की गई है। बता दें कि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
वेतनमान
मिली जानकारी के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 19,900 से 63,200 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा, जो पद और अनुभव के अनुसार बढ़ सकता है।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम शामिल है। परीक्षा में कुल 100 अंक के 4 विषय होंगे: जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (30 अंक), जनरल अवेयरनेस (20 अंक), क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (30 अंक), और इंग्लिश लैंग्वेज (20 अंक)।
आवेदन कैसे करें ?
आवेदन के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlineregistrationportal.in पर जाना होगा। फिर वहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में “Civilian Tradesman Skilled 2025” लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। इसके बाद आवश्यक जानकारी भरकर, फोटो, सिग्नेचर आदि डॉक्यूमेंट सही साइज में अपलोड करें। इन सब के बाद फीस जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट जरूर रखें।
नोट
आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार विशेष छूट दी जाएगी। साथ ही आवेदन करने के बाद अपने आप एक प्रिंट आउट जरूर रखें।