Site icon Hindi Dynamite News

ट्रंप का बड़ा ऐलान: रूस से तेल खरीद पर अमेरिका सख्त, क्या भारत झुकेगा या डटकर देगा जवाब?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। इसके तहत अमेरिका ने भारत पर 50% तक टैरिफ लागू किया है। भारत ने इसे "अनुचित और अव्यवहारिक" बताया और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाने की चेतावनी दी।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
ट्रंप का बड़ा ऐलान: रूस से तेल खरीद पर अमेरिका सख्त, क्या भारत झुकेगा या डटकर देगा जवाब?

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि रूस से तेल खरीदने पर भारत पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगाए गए हैं। ट्रंप ने यह बयान वॉशिंगटन डीसी स्थित ओवल ऑफिस में पोलैंड के राष्ट्रपति कारो नवरॉकी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान दिया।

ट्रंप ने साफ कहा कि भारत चीन के बाद रूस से तेल खरीदने वाला सबसे बड़ा देश है और इसकी वजह से रूस को भारी आर्थिक लाभ होता है। उन्होंने दावा किया कि उनके फैसले से रूस को “सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान’ हुआ है।

ट्रंप का तीखा जवाब

एक पोलिश पत्रकार ने जब ट्रंप से सवाल किया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर असंतोष तो जताया है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो ट्रंप भड़क उठे। उन्होंने कहा, ‘क्या आप इसे कार्रवाई नहीं मानते कि मैंने भारत पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगाए? और अभी मैंने फेज-2 और फेज-3 शुरू भी नहीं किए हैं।’ ट्रंप ने पत्रकार को जवाब देते हुए कहा कि अगर इसे कार्रवाई नहीं मानते तो “आपको नई नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए।”

ट्रंप का ऐलान (Img: Google)

भारत पर बढ़ा 50% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि 27 अगस्त से भारत पर 25% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया है। इसके अलावा, रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाया गया, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया। उन्होंने कहा कि भारत को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि यदि तेल खरीद जारी रहा तो “बड़ी समस्याएं” खड़ी होंगी।

भारत का कड़ा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर स्पष्ट किया कि भारत अपने किसानों, पशुपालकों और छोटे उद्योगों के हितों से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम इसे सहन करेंगे।’

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस का किया दौरा, वायुसेना के जवानों से की खास मुलाकात

भारत सरकार ने अमेरिका के फैसले को “अनुचित और अव्यवहारिक” करार दिया। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत, एक बड़ी अर्थव्यवस्था होने के नाते, अपने राष्ट्रीय हित और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

चीन, रूस और उत्तर कोरिया का जिक्र

बैठक के दौरान ट्रंप से यह भी पूछा गया कि चीन की सैन्य परेड में व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन की मौजूदगी को लेकर वह क्या कदम उठाएंगे। इस पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले ही भारत पर प्रतिबंध लगाकर बड़ा कदम उठाया है और अन्य मुद्दों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ वार पर भारत का पलटवार, पूर्व वित्त सचिव ने बताई असली आर्थिक हकीकत

Exit mobile version