Site icon Hindi Dynamite News

Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला की वापसी पर लखनऊ में गूंजी तालियां, बेटे के लौटने पर भावुक माता-पिता जानिये क्या बोले

एक्सिओम-4 मिशन से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी पर उनके परिवार में खुशी की लहर है। अंतरिक्ष से लौटते ही उनकी माँ ने कहा कि उनके बेटे का मिशन पूरा हो गया है
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला की वापसी पर लखनऊ में गूंजी तालियां, बेटे के लौटने पर भावुक माता-पिता जानिये क्या बोले

नई दिल्ली: एक्सिओम-4 मिशन से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी पर पूरे देश समेत लखनऊ में उनके परिवार में खुशी की लहर है। अंतरिक्ष से लौटते ही उनकी माँ ने कहा कि उनके बेटे का मिशन पूरा हो गया है, अब कोई डर नहीं है। उनके पिता ने सभी का धन्यवाद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी शुभाशु शुक्ला समेत सभी अंतरिक्ष यात्रियों को उनेक लौटने बधाई दी और उन्हें अरबों लोगों के सपनों का प्रेरणास्रोत बताया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुभाशु शुक्ला के इस मिशन के पूरे होने पर  बधाई दी। राजनाथ सिंह उसी संसदीय क्षेत्र यानि लखनऊ के सांसद हैं, जहां से शुभांशु शुक्ला आते हैं।

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष मिशन पूरा करने पर लखनऊ में भी हर्ष का माहौल है।

 

अतंरिक्ष से लौटने पर भावुक हुए माता-पिता

मिशन के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल

अबसे थोड़ देर पह ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष मिशन पूरा करके सकुशल धरती पर लौट आए हैं। उनके धरती पर आते ही पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया। 18 दिनों तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहने के बाद मंगलवार को वह सकुशल धरती पर लौट आए। इस ऐतिहासिक मिशन के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस खास मौके पर शुभांशु की माँ आशा शुक्ला ने कहा कि बेटा बहुत बड़ा मिशन पूरा करके लौटा है।

देखना बहुत बड़ी बात थी कि वह कैसे गया

आँखों में आँसू आना स्वाभाविक है। उन्होंने यह भी कहा कि यह देखना बहुत बड़ी बात थी कि वह कैसे गया और कैसे वापस आया। बेटे की वापसी पर वह बेहद खुश हैं। मां ने कहा कि वह मन ही मन ईश्वर से प्रार्थना कर रही थीं कि लैंडिंग सुरक्षित हो। अब सारा डर खत्म हो गया है और वह पूरी तरह निश्चिंत हैं। शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम उन सभी का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारे बेटे को आशीर्वाद दिया।

एक्सिओम-4 मिशन के तहत

मिशन की सफलता के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था। परिवार ने केक काटा और शुभांशु की वापसी का जश्न मनाया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस खास मौके पर बधाई दी और एक्स पर लिखा कि वह ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करते हैं। शुभांशु ने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में आईएसएस का दौरा करके एक अरब सपनों को प्रेरित किया है। शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ 22.5 घंटे की वापसी यात्रा के बाद कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में उतरे।

 

Exit mobile version