Site icon Hindi Dynamite News

कीव में रूस के हमले से हड़कंप; छह लोगों की मौत और 19 घायल, मेट्रो स्टेशन क्षतिग्रस्त

रूस ने यूक्रेनी राजधानी कीव पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
कीव में रूस के हमले से हड़कंप;  छह लोगों की मौत और 19 घायल, मेट्रो स्टेशन क्षतिग्रस्त

कीव/मॉस्को: यूक्रेन की राजधानी कीव से एक बड़ी और हैरत अंगेज कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां रूस द्वारा रात में किए गए ड्रोन और मिसाइल हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी शहर के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने सोमवार को दी और सबको हैरान करके रख दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक क्लिट्स्को ने बताया कि हमलों ने पूरे शहर में आग लगा दी। इस दौरान मध्य शेवचेनकिव्स्की जिले से पश्चिमी स्वियातोशिन्स्की जिले तक एक मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

हमले पर यूक्रेन की स्टेट सर्विस का बयान
हमले को लेकर यूक्रेन की स्टेट सर्विस फॉर इमर्जेंसीज ने बताया कि सोमवार सुबह तक, हमले के बाद की स्थिति से निपटने के लिए शहर में दो जगहों पर 100 यूनिट उपकरणों के साथ लगभग 400 खोज और बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है।

रूस ने यूक्रेन पर इतने मिसाइल दागे
वहीं यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस ने रात भर यूक्रेन पर 352 ड्रोन, 11 बैलिस्टिक मिसाइल इस्केंडर एम/केएन-23 और पांच क्रूज मिसाइल इस्केंडर-के दागे, जिसमें कीव मुख्य लक्ष्य था। यह घटना अब तक की सबसे बड़ी और भयानक घटना थी, जिसने सभी को अंदर तक चौंका कर रख दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायु रक्षा बलों ने 10 बैलिस्टिक मिसाइलों और पांच क्रूज मिसाइलों सहित 354 हवाई लक्ष्यों को रोका।

आधी रात को किया हमला
बता दें कि यह हमला आधी रात के बाद हुआ, जिसमें रूस ने सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन यूक्रेन पर दागे, जिनमें से ज्यादातर कीव पर ही दागे गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुए युद्ध को 3 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है और अभी भी दोनों देशों के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

Exit mobile version