बांग्लादेश में शेख हसीना विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। ढाका समेत कई इलाकों में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। मीडिया दफ्तरों, राजनीतिक कार्यालयों और ऐतिहासिक इमारतों को निशाना बनाया गया।

उस्मान वादी की मौत ( Img: Google)
Bangladesh: बांग्लादेश एक बार फिर राजनीतिक हिंसा की आग में जलता नजर आ रहा है। शेख हसीना की सरकार के विरोधी और छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता उस्मान हादी की मौत के बाद देश का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। गुरुवार देर रात ढाका समेत कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। हालात ऐसे बन गए कि मीडिया से लेकर राजनीतिक दलों के दफ्तर तक निशाने पर आ गए।
गुरुवार रात गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम अलो के दफ्तरों में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। मीडिया संस्थानों पर हमले ने अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान के आवास में भी तोड़फोड़ की गई। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के ऑफिस को आग के हवाले कर दिया गया।
Bangladesh Violence Live: हिंसा की आग में बांग्लादेश, सड़कों पर उतरा जनआक्रोश
उस्मान हादी जुलाई 2024 में हुए छात्र आंदोलन के सबसे चर्चित चेहरों में से एक थे। वह खुले तौर पर शेख हसीना सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान उनके सिर में गोली मारी गई थी। हालत गंभीर होने पर उन्हें सिंगापुर ले जाया गया लेकिन छह दिन बाद उनकी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर सामने आई। समर्थकों में गुस्सा और शोक एक साथ फूट पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धर्म के अपमान के आरोप में एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग कर दी गई। उसे पीट-पीटकर मार डाला गया और फिर नग्न अवस्था में पेड़ से लटकाकर जला दिया गया। यह घटना भालुका इलाके की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, ढाका यूनिवर्सिटी में भी हालात गर्म हैं। शेख मुजीबुर रहमान हॉल का नाम बदलकर शहीद उस्मान हादी हॉल कर दिया गया है।
BSF ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर नशे पर कसा शिकंजा; 1.5 करोड़ रुपये की कोकीन ज़ब्त
शुक्रवार को उस्मान हादी के रिश्तेदार दोपहर 3:50 बजे उनके शव के साथ सिंगापुर से रवाना होंगे। वे शाम करीब 6 बजे बांग्लादेश पहुंचेंगे। यह जानकारी इंकलाब प्लेटफॉर्म ने फेसबुक पोस्ट में दी। इंकलाब मंच ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को जोहर की नमाज के बाद ढाका के मानिक मियां एवेन्यू में होगा।