Modi-Trump: G-7 शिखर सम्मेलन में नहीं हो सकी मोदी-ट्रंप की मुलाकात, जानिए क्या रही वजह

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की। जानिए क्या रही वजह। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 18 June 2025, 3:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रस्तावित मुलाकात G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान नहीं हो सकी। इसका मुख्य कारण पश्चिम एशिया में तेजी से बिगड़ती स्थिति रही। ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ट्रंप को बीच में ही G-7 सम्मेलन छोड़कर अमेरिका लौटना पड़ा। इस कारण दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने बातचीत संभव नहीं हो पाई।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने बाद में पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 35 मिनट तक लंबी चर्चा हुई। इस बातचीत में Indo-Pacific क्षेत्र की स्थिति, क्वाड समूह की भूमिका, और आपसी सहयोग को लेकर कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

अमेरिका आने का निमंत्रण

ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया था, जब वे कनाडा से लौट रहे थे। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे अस्वीकार कर दिया, क्योंकि उनके पहले से निर्धारित कार्यक्रम पहले से तय थे। इसके बदले में पीएम मोदी ने ट्रंप को इस वर्ष भारत में प्रस्तावित क्वाड सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया, जिसे ट्रंप ने उत्साहपूर्वक स्वीकार कर लिया।

दोनों नेताओं के बीच यह भी सहमति बनी कि वे जल्द से जल्द व्यक्तिगत रूप से मिलने का प्रयास करेंगे। ट्रंप ने भारत आने की इच्छा जताई और कहा कि वह क्वाड सम्मेलन में भाग लेने को लेकर उत्साहित हैं।

प्रयागराज का ज़िक्र

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक अन्य बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आई, जहां ईरान में फंसे तीर्थयात्रियों ने भारतीय सरकार से मदद की गुहार लगाई है। ईरान-इज़राइल के बीच तनाव के चलते कई भारतीय तीर्थयात्री वहां फंस गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि उन्हें सुरक्षित भारत वापस लाने की व्यवस्था की जाए।

भारत की वैश्विक राजनीति

भारत G-7 का सदस्य देश नहीं है, फिर भी प्रधानमंत्री मोदी को हर वर्ष इस सम्मेलन में विशेष आमंत्रण मिलता है। यह भारत की वैश्विक राजनीति में बढ़ती भूमिका और प्रभाव का प्रमाण है।

G-7 सम्मेलन इस बार वैश्विक संकटों के बीच हुआ, जहां जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन युद्ध और वैश्विक सुरक्षा पर चर्चा हुई। इस बीच ट्रंप की आकस्मिक वापसी ने कई द्विपक्षीय मुलाकातों को प्रभावित किया।

Location : 

Published :