Gaza-Israeli: गाज़ा में इजरायली सेना की बड़ी कार्रवाई, हमले के मास्टरमाइंड अबू शरैया को मारा गिराया

गाज़ा में एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के प्रमुख असद अबू शरैया को मार गिराया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 June 2025, 6:32 PM IST
google-preferred

गाज़ा: इजरायली रक्षा बल (IDF) और इजरायली सुरक्षा एजेंसी (ISA) ने गाज़ा में एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के प्रमुख असद अबू शरैया को मार गिराया है। इस कार्रवाई में एक अन्य कुख्यात आतंकी महमूद मोहम्मद हमीद कुहैल भी ढेर हुआ है। दोनों आतंकियों को 7 अक्टूबर 2023 के भीषण हमले का प्रमुख आरोपी और मास्टरमाइंड माना जा रहा था।

इजरायली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि यह ऑपरेशन गाज़ा में बेहद रणनीतिक तरीके से अंजाम दिया गया और इसमें दोनों आतंकियों को निशाना बनाया गया।

7 अक्टूबर हमले का मास्टरमाइंड था अबू शरैया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अबू शरैया वही आतंकी है जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए भीषण आतंकवादी हमले की योजना बनाई थी। इस हमले में सैकड़ों निर्दोष नागरिक मारे गए थे और दर्जनों को बंधक बना लिया गया था। विशेष रूप से किब्बुत्ज़ नीर ओज़ पर हुआ हमला सबसे ज्यादा भयावह था, जहां महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बेरहमी से मारा गया।

IDF के अनुसार, अबू शरैया ने शिरी, एरियल और कफीर बीबास, थाई नागरिक नट्टापोंग पिंटा और एक अन्य विदेशी नागरिक के अपहरण और हत्या में प्रत्यक्ष भूमिका निभाई थी। वह गैड और जुडी हग्गाई दंपत्ति के अपहरण में भी शामिल था। इन अपराधों ने इज़रायली समाज को गहरे स्तर तक झकझोर दिया था।

आतंकवादी नेटवर्क का प्रमुख संचालक

डॉक्टर एशेर वीस, IDF के सैन्य विश्लेषक के अनुसार, अबू शरैया केवल एक फील्ड ऑपरेटर नहीं था, बल्कि वह पूरे मुजाहिद्दीन आतंकी नेटवर्क की संरचना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। वह आतंकियों की भर्ती, हमलों की योजना और उनके कार्यान्वयन की रणनीति में सक्रिय रूप से शामिल रहता था। इजरायल के यहूदा, सामरिया और अन्य क्षेत्रों में आतंकी हमलों के लिए लोगों को उकसाना और तैयार करना भी उसकी प्रमुख जिम्मेदारी थी।

लंबे समय से तलाश में थी इजरायली सेना

अबू शरैया को IDF और ISA दोनों ही वर्षों से तलाश रहे थे। 7 अक्टूबर के बाद वह भूमिगत हो गया था और गाज़ा में लगातार अपनी जगह बदल रहा था। लेकिन इजरायली खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी और सटीक निशानेबाजी के चलते उसे आखिरकार मार गिराया गया।

Location : 

Published :