हिंदी
ईरान में जारी घटनाक्रम को लेकर विदेश मंत्रालय ने ईरान में रह रहे भारतीयों के लिये एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिये गये हैं।
भारतीय नागरिकों को तत्काल ईरान छोड़ने का निर्देश
New Delhi: ईरान में जारी घटनाक्रम और इरफान सुल्तानी की फांसी के बीच विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ईरान में रह रहे भारतीयों के लिये एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही वहां रह रहे भारतीयों के लिये हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिये गये हैं। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को ईरान की यात्रा न करने की सालाह दी है।
ईरान में भारतीय दूतावास ने भी बुधवार को एडवाइजरी जारी की है और भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। सभी को पासपोर्ट और आईडी साथ रखने की सलाह दी गई है।
इसके साथ ही ईरान में रह रहे भारतीयों को प्रदर्शन वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
सहायता नंबर जारीसहायता के लिए मोबाइल नंबर: +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359 और ईमेल cons.tehran@mea.gov.in पर संपर्क करने को कहा है।
No related posts found.