पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के नेता कामरान सईद उस्मानी ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश पर हमला हुआ तो पाकिस्तान ढाका के साथ खड़ा होगा। मिसाइलों और सेना का हवाला देकर दिए गए इस बयान ने दक्षिण एशिया की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।

कामरान सईद उस्मानी (Img: Google)
Islamabad: दक्षिण एशिया की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाजी देखने को मिली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (PML-N) के नेता कामरान सईद उस्मानी ने भारत को लेकर एक विवादास्पद वीडियो संदेश जारी किया है।
इस वीडियो में पाकिस्तान और बांग्लादेश के झंडों के साथ दिखाई देते हुए उस्मानी ने दावा किया कि अगर भारत बांग्लादेश पर किसी भी तरह का हमला करता है, तो पाकिस्तान “पूरी ताकत” से ढाका के साथ खड़ा होगा।
कामरान सईद उस्मानी ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना और उसकी मिसाइलें “बांग्लादेश से दूर नहीं” हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान पहले भी भारत को जवाब दे चुका है और जरूरत पड़ी तो दोबारा वही किया जाएगा। इस बयान को भारत के खिलाफ सीधी गीदड़भभकी के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान से फिर उकसाने वाला बयान सामने आया है। शहबाज़ शरीफ के करीबी नेता ने बांग्लादेश को लेकर मिसाइलों की धमकी दे डाली।#IndiaPakistanTension #Bangladesh#SouthAsiaPolitics #Pakistan #ShahbazSharif pic.twitter.com/bJfEsH5BzZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 24, 2025
Unnao rape case: दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पीड़िता की मां खटखटाएंगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
कामरान सईद उस्मानी ने अपने भाषण में बांग्लादेश के इतिहास, कुर्बानी और संघर्ष का हवाला देते हुए खुद को बांग्लादेश समर्थक बताया। वीडियो संदेश में उस्मानी ने धार्मिक और भावनात्मक शब्दावली का भी प्रयोग किया। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में मुस्लिम युवाओं की आवाज़ को दबाया जाता है और भारत पर “साजिशें” करने का आरोप लगाया।
अंकिता भंडारी केस में रामनगर सुलगा, कांग्रेस सड़क पर; BJP सरकार को लेकर उठे बड़े सवाल
इस बयान के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान बांग्लादेश को भारत के खिलाफ एक मोहरे के रूप में पेश करना चाहता है। मौजूदा समय में बांग्लादेश की आंतरिक राजनीति और उसकी विदेश नीति पर भी अंतरराष्ट्रीय नजरें टिकी हैं। भारत की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कूटनीतिक हलकों में इसे गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ बताया जा रहा है।