Site icon Hindi Dynamite News

Earthquake News: रूस में फिर आए भूकंप के जबरदस्त झटके, सुनामी की चेतावनी जारी, जानें कितनी रही तीव्रता

रूस के कमचटका प्रायद्वीप में 7.8 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। USGS के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किमी गहरी जमीन में था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इसके बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Earthquake News: रूस में फिर आए भूकंप के जबरदस्त झटके, सुनामी की चेतावनी जारी, जानें कितनी रही तीव्रता

Moscow: रूस के सुदूर पूर्वी कमचटका प्रायद्वीप में शुक्रवार तड़के एक शक्तिशाली भूकंप ने धरती को हिला दिया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई और इसका केंद्र लगभग 10 किलोमीटर गहरे भूगर्भीय स्तर पर था।
भूकंप के बाद लगातार आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 5.8 तक रही। यह भूकंप कमचटका क्षेत्र के पेट्रोपावलोव्स्क-कमचाट्स्की इलाके में आया, जिससे यहां के लोग दहशत में आ गए।

टेलीग्राम पर मिली जानकारी

कमचटका प्रायद्वीप के गवर्नर व्लादिमीर सोलोडोव ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि भूकंप के बाद इलाके के पूर्वी तट के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को आपदा से सतर्क किया जा रहा है, हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने भी फिलहाल किसी गंभीर सुनामी खतरे का आकलन नहीं किया है।

Russia Earthquake: 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके से कांपा रूस, सुनामी की चेतावनी जारी

कमचटका प्रायद्वीप भूकंप के लिहाज से अत्यधिक सक्रिय है, क्योंकि यहां प्रशांत और उत्तरी अमेरिकी प्लेटों के बीच टकराव होता है। यही कारण है कि इस क्षेत्र में लगातार भूकंप आते रहते हैं। एक सप्ताह पहले ही यहां 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद सुनामी का खतरा नहीं था, लेकिन इस बार सुनामी चेतावनी जारी की गई है।

पहले भी आया भीषण भूकंप

गौरतलब है कि 29 जुलाई 2025 को कमचटका में 8.8 तीव्रता का एक भीषण भूकंप आया था, जो हाल के समय की सबसे घातक प्राकृतिक आपदाओं में से एक था। उस समय रूस, जापान, हवाई, गुआम, अलास्का और अन्य प्रशांत द्वीपों में सुनामी की चेतावनियां जारी की गई थीं। कई जगहों पर 3 से 4 मीटर ऊंची लहरों ने भारी तबाही मचाई थी और तटीय क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा था।

असम में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

कमचटका में लगातार खतरा

कमचटका क्षेत्र दुनिया के सबसे भूकंपीय सक्रिय क्षेत्रों में से एक है, जहां लगातार भूकंप और सुनामी का खतरा बना रहता है। यहां के लोग इन प्राकृतिक आपदाओं के बीच हमेशा सतर्क रहते हैं, लेकिन यह क्षेत्र हमेशा खतरे में रहता है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां इस क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। इससे पहले बुधवार को नेपाल में भी 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे एक बार फिर इस प्राकृतिक खतरे का अहसास हुआ।

Exit mobile version