कैलिफ़ोर्निया में लुसिले एवेन्यू पर हुए ताबड़तोड़ फायरिंग हमले से दो लोगों की मौत और बच्चों सहित पांच घायल हो गए। हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है और पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। यह घटना वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड्स पर हुए हमले के बाद हुई है।

कैलिफ़ोर्निया में ताबड़तोड़ गोलीबारी (Img: Google)
Washington: अमेरिका में गन वायलेंस एक बार फिर भयावह रूप लेकर सामने आया है। वॉशिंगटन डीसी हमले के बाद अब कैलिफ़ोर्निया में शनिवार देर रात ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। यह घटना लुसिले एवेन्यू पर हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने अचानक गोलियां बरसा दीं। हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं, जिससे घटना की गंभीरता और बढ़ गई है।
सैन जुआक्विन काउंटी शेरिफ ऑफिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आसपास की सड़कें बंद करवा दी गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, गोलीबारी के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में 9 साल का एक बच्चा, 12 साल का बच्चा और 23 वर्षीय युवक घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने 12 साल के बच्चे को तुरंत CPR दिया। गवाहों के अनुसार, गोलीबारी इतनी अचानक हुई कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग जान बचाने के लिए भागते हुए गिर पड़े, जबकि कुछ खुद को सुरक्षित स्थानों में छिपाने लगे।
MCD BY Election 2025: 12 सीटों पर वोटिंग शुरू, BJP-AAP की प्रतिष्ठा दांव पर
घटना के बाद यह भी चर्चा में आया कि पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में हाई-स्पीड चेज़ शुरू की थी। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि उनके पास अभी तक हमलावरों की पहचान से जुड़ी कोई ठोस जानकारी नहीं है। इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
इस घटना से पहले वॉशिंगटन डीसी में दो नेशनल गार्ड जवानों पर हुए हमले ने भी पूरे देश को दहला दिया था। अफगान मूल के रहमानुल्लाह लकानवाल पर बुधवार रात व्हाइट हाउस से कुछ दूरी पर गोली चलाने का आरोप है। इस हमले में 20 वर्षीय महिला सैनिक सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय एंड्र्यू वोल्फ गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों जवान हाल के महीनों में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सड़कों पर तैनात की गई टीम का हिस्सा थे। इस हमले ने पहले ही सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया था और कैलिफ़ोर्निया की घटना ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया है।
National Herald Case: सोनिया-राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, पढ़ें पूरा मामला
सोशल मीडिया पर लोगों ने गन वायलेंस के लगातार बढ़ते मामलों पर नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा, “जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन हालात बेहद गंभीर दिख रहे हैं।” वहीं दूसरे यूज़र ने कहा, “पहले सैन जोस, फिर वॉशिंगटन और अब स्टॉकटन-आखिर कब रुकेगी ये हिंसा?” फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की तलाश के लिए टीम बनाई गई है।