क्या ‘अनुपमा’ में कोठारी और शाह परिवार की इज्जत को खतरा, चलते-फिरते भेड़िए की एंट्री से बढ़ेगा सस्पेंस?

‘अनुपमा’ में नए ट्विस्ट और ड्रामा ने दर्शकों को रोमांच में डाल दिया है। अनुपमा प्रकाश से राही को बचाएंगी, जबकि पागलखाने से भागा गौतम आदमखोर भेड़िया बनकर प्रार्थना के सामने आएगा। अब शो के नए मोड़ दर्शकों को बांधे रखेंगे।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 October 2025, 3:21 PM IST

Mumbai: रुपाली गांगुली के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों कहानी में नया रोमांच देखने को मिल रहा है। अनुपमा ने ठान लिया है कि वह प्रकाश भाऊ को आसानी से जीने नहीं देंगी। हाल ही में शो में अनुपमा अपनी जान की परवाह किए बिना गिरिजा की जान बचाती नजर आईं।

वहीं प्रकाश को अब समझ आने लगा है कि अनुपमा इतनी आसानी से हार मानने वाली नहीं है। इसी बीच राही जो सबूत इकट्ठा करने निकल चुकी है, प्रकाश के क़ब्ज़े में फंस जाती है। अनुपमा को जैसे ही यह जानकारी मिलती है कि राही उसकी मदद के लिए खतरे में है, कहानी में नया मोड़ आता है।

अनुपमा करेगी राही को बचाने का प्रयास

अनुपमा अपनी टीम के साथ मिलकर प्रकाश पर धावा बोलेंगी और राही को सुरक्षित निकालेंगी। हालांकि राही को बचाने के लिए अनुपमा को कई मुश्किल हालात का सामना करना पड़ेगा। शो में यह सीक्वेंस दर्शकों को उत्साहित करने वाला है क्योंकि इसमें थ्रिल, साहस और रणनीति का मिश्रण है।

अनुपमा करेगी राही को बचाने का प्रयास

गौतम बनेगा आदमखोर भेड़िया

इतना ही नहीं शो में अब प्रार्थना के एक्स की एंट्री हो चुकी है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि गौतम है, जो पागलखाने से भागकर कोठारी और शाह परिवार के सामने आता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम को पागलखाने भेजने के पीछे वसुंधरा का हाथ है।

Anupama Serial Update: समर का छुपा रिश्ता आया सामने, ‘अनुपमा’ की कहानी में आया जबरदस्त मोड़

गौतम के बाहर आने के बाद कहानी में नया ट्विस्ट आता है। प्रार्थना और गौतम का सामना नाटकीय मोड़ लेकर आता है। प्रार्थना उसे देखकर चौंक जाती हैं और गौतम को आदमखोर भेड़िया कहती हैं। वहीं, गौतम इस स्थिति में प्रार्थना से माफी मांगने की कोशिश करता है।

शो में दर्शकों के लिए रोमांच

अनुपमा में इन घटनाओं के बाद परिवार और रहस्यों के कई नए मोड़ खुलते हैं। अनुपमा का साहस और राही को बचाने का प्रयास दर्शकों को रोमांचित रखेगा। गौतम का आदमखोर भेड़िया बनना शो में एक नया ड्रामेटिक तत्त्व जोड़ता है, जिससे प्रार्थना और परिवार के बीच तनाव बढ़ता है।

Anupama Serial Update: अनुपमा में नए ट्विस्ट से मचा बवाल, क्या राही को मिलेगा इंसाफ या बढ़ेगी मुश्किलें?

शो में यह नया ट्रैक न केवल थ्रिल और सस्पेंस लाएगा, बल्कि पात्रों के भावनात्मक पहलुओं को भी उभारता है। दर्शकों को यह देखने को मिलेगा कि अनुपमा कैसे अपने परिवार और मित्रों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाती हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 15 October 2025, 3:21 PM IST