Site icon Hindi Dynamite News

TV Serial: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में आएगा बड़ा ट्विस्ट, परिधि का राज खोलेगी तुलसी

एकता कपूर का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ नए ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ है। जल्द ही कहानी में बड़ा खुलासा होने वाला है जब तुलसी अपनी बेटी परिधि के राज से पर्दा उठाएगी। नॉयना और तुलसी के बीच मिहिर को लेकर बढ़ती तनातनी भी शो को और रोचक बनाएगी।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
TV Serial: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में आएगा बड़ा ट्विस्ट, परिधि का राज खोलेगी तुलसी

New Delhi: टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कहे जाने वाली एकता कपूर का सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो की शुरुआत से ही मेकर्स इसे दर्शकों के लिए दिलचस्प बनाने में जुटे हुए हैं। हालांकि टीआरपी में अभी तक शो को बड़ी छलांग नहीं मिल पाई है, लेकिन आने वाले एपिसोड्स में ऐसे ट्विस्ट दिखाए जाएंगे, जो दर्शकों को हैरान करने वाले हैं।

जन्माष्टमी पर खुशियों के बीच तनाव

नए एपिसोड्स में दिखाया गया कि शांति निकेतन में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। तुलसी अपने परिवार के साथ खुशी के पल बिताती नजर आई। इसी दौरान परिधि भी अजय के साथ शांति निकेतन पहुंचती है। त्योहार की रौनक के बीच परिधि अपने एक्स से बातचीत करती है, जो आगे चलकर बड़ी समस्या खड़ी करेगा।

मिहिर और तुलसी की बहस

कहानी में आगे एक पुराना रोमांटिक सीन भी रीक्रिएट किया गया, जिसमें तुलसी और मिहिर को फिर से करीब आते देखा गया। लेकिन जल्द ही पैसों को लेकर दोनों के बीच बहस हो जाती है। इसी बहाने नॉयना को मौका मिलता है मिहिर और तुलसी के रिश्ते में दरार डालने का।

नॉयना की साजिश

नॉयना लगातार कोशिश कर रही है कि मिहिर को अपने पक्ष में कर ले। वह बार-बार पुराने दिनों की बातें छेड़ती है और खुद को तुलसी से बेहतर साबित करने का प्रयास करती है। मिहिर शुरू में उसकी बातों को नजरअंदाज करता है, लेकिन धीरे-धीरे उसके मन में उलझनें बढ़ने लगती हैं। शो में आगे यह देखने को मिलेगा कि एक वक्त ऐसा आएगा जब मिहिर तुलसी की जगह नॉयना को बेहतर मानने लगेगा।

नंदिनी का खुलासा

कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब नंदिनी तुलसी को बताएगी कि परिधि किसी और आदमी से मिल रही है। यह सुनकर तुलसी हैरान रह जाएगी और सच्चाई का पता लगाने का निर्णय लेगी। नंदिनी भी इस काम में उसकी मदद करती नजर आएगी।

चोरी और हंगामा

इसी बीच परिधि अपने ससुराल में चोरी कर देगी। इस घटना से घर में बड़ा हंगामा मच जाएगा। धीरे-धीरे तुलसी को इस बात का भी पता चल जाएगा कि उसकी बेटी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। यह खुलासा न केवल तुलसी बल्कि पूरे परिवार को झकझोर कर रख देगा।

तुलसी का बड़ा फैसला

सच सामने आने के बाद तुलसी परिवार के सामने परिधि का राज खोलने का मन बना लेगी। यह ट्विस्ट शो की कहानी को और रोचक बना देगा और दर्शकों को यह जानने में दिलचस्पी रहेगी कि आखिर तुलसी इस स्थिति को कैसे संभालेगी।

Exit mobile version