Shah Rukh Khan के बर्थडे पर सिद्धार्थ आनंद देंगे सरप्राइज, ‘King’ को लेकर बढ़ी फैंस की उम्मीदें; जानें कब रिलीज हो रही फिल्म?

शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग खान के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर या टाइटल अनाउंसमेंट हो सकता है। सिद्धार्थ आनंद के सस्पेंस भरे पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 1 November 2025, 3:59 PM IST

Mumbai: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान की जोड़ी फिर एक बार बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार है। साल 2023 में दोनों ने ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब ये जोड़ी एक नई गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर ‘किंग’ लेकर आ रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। खास बात यह है कि शाहरुख खान के बर्थडे (2 नवंबर) पर फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा सरप्राइज मिल सकता है।

सिद्धार्थ आनंद का सस्पेंस भरा पोस्ट

हाल ही में सिद्धार्थ आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा था “टिक. टॉक. टिक. टॉक.” इस रहस्यमय मैसेज ने फैंस को हैरान कर दिया। कई लोगों ने अनुमान लगाया कि यह फिल्म ‘किंग’ की टीजर या टाइटल अनाउंसमेंट से जुड़ा संकेत हो सकता है। इसके बाद निर्देशक ने एक और सस्पेंस भरा पोस्ट डालकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी।

शाहरुख खान ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

शाहरुख खान ने हाल ही में अपने फेमस #AskSRK सेशन के दौरान एक फैन के सवाल पर सिद्धार्थ आनंद को टैग करते हुए लिखा, “कुछ दिखा ना फाइनली, फैंस और मैं दोनों थक गए हैं अनुमान लगाने का गेम खेलते खेलते।” इस पर सिद्धार्थ आनंद ने जवाब दिया, “हाहाहा सर… याद है अच्छी चीजों में समय लगता है। वहां है हमारी फिल्म के टाइटल रिवील पर अभी भी काम चल रहा है। किंग।” इस बातचीत ने साफ संकेत दे दिया कि फिल्म से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा जल्द होने वाली है।

Bollywood: शाहरुख खान ने मूवी देखने पर फेन्स को दिया धन्यवाद , प्रशंसकों से कहा आपसे प्यार करता हूं

बर्थडे पर हो सकती है ‘किंग’ की अनाउंसमेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद और प्रोडक्शन टीम शाहरुख खान के जन्मदिन पर ‘किंग’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की योजना बना रहे हैं। इसमें फिल्म का टाइटल रिवील और शाहरुख की एक छोटी सी झलक शामिल हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि मेकर्स चाहते हैं कि इस मौके पर फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया जाए ताकि फिल्म को लेकर उनकी एक्साइटमेंट और बढ़े।

भारी स्टारकास्ट के साथ बनेगी ‘किंग’

‘किंग’ को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स प्रोडक्शन मिलकर बना रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, अराइज़, अहला वारसी मुखर्जी और अभय वर्मा जैसे कलाकार अहम किरदार निभाने वाले हैं।

शाहरुख खान को धमकियों के बीच वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली

कब रिलीज होगी ‘किंग’?

फिल्म का प्रोडक्शन 2026 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। मेकर्स इसे 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान एक दमदार गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे, जो उनके अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग होगा।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 1 November 2025, 3:59 PM IST