

‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुई अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को अचानक निधन हो गया। शेफाली लंबे समय से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं।
शेफाली जरीवाला निधन (सोर्स-गूगल)
Mumbai: शुक्रवार को मनोरंजन जगत को उस समय गहरा झटका लगा जब मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन की खबर सामने आई। ‘कांटा लगा’ गाने से रातों-रात लोकप्रियता हासिल करने वाली शेफाली केवल 40 वर्ष की थीं। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है, लेकिन अब तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है।
बचपन से थी ये बिमारी
शेफाली न सिर्फ एक ग्लैमरस चेहरा थीं, बल्कि वे वर्षों से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ रही थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद यह स्वीकार किया था कि वह महज 15 साल की उम्र से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं। स्कूल से लेकर पब्लिक इवेंट्स तक, कई बार उन्हें दौरे आए, जिसकी वजह से उनका आत्मविश्वास और सार्वजनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
जिंदगी में कई बार किया इस बिमारी का सामना
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, "मैंने अपनी जिंदगी में कई बार डिप्रेशन का सामना किया है। जब आप लगातार स्ट्रेस में रहते हैं और अपनी बीमारी को लेकर चिंतित रहते हैं, तो मानसिक थकावट बेहद आम हो जाती है।"
मानसिक स्वास्थ्य को लेकर शेफाली ने हमेशा खुलकर बात की। उन्होंने यह भी कहा था कि मानसिक बीमारी को गंभीरता से लेना बेहद जरूरी है और लोगों को इसके बारे में जागरूक होना चाहिए।
डिप्रेशन कोई साधारण मानसिक स्थिति नहीं है। यह एक गंभीर मानसिक विकार है जिसमें व्यक्ति निरंतर दुखी महसूस करता है, ऊर्जा की कमी होती है और सामान्य गतिविधियों में रुचि नहीं लेता। अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो यह आत्महत्या जैसे खतरनाक कदमों की ओर भी ले जा सकता है।
शेफाली की अचानक मौत ने मनोरंजन जगत और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस और साथी कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बॉलीवुड में करियर की शुरूआत
बॉलीवुड में करियर शुरू करना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने बताया था कि अभिनय और मॉडलिंग जैसी प्रतिस्पर्धी इंडस्ट्री में काम करते हुए अपनी बीमारी को छिपाना और मैनेज करना एक बड़ी चुनौती थी। मिर्गी के साथ-साथ शेफाली डिप्रेशन से भी जूझ चुकी थीं। तनाव, काम का दबाव और भावनात्मक असंतुलन उनकी सेहत पर लगातार असर डाल रहे थे।