SRK फैंस के लिए खुशखबरी, पठान 2 हुई ऑफिशियली कंफर्म; जानें कब शुरू होगी शूटिंग?

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ के सीक्वल की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। ‘पठान 2’ की शूटिंग अगले साल चिली में होगी और यह YRF स्पाई यूनिवर्स के सबसे बड़े क्लैश ‘टाइगर vs पठान’ के लिए आधार तैयार करेगी। फैंस सोशल मीडिया पर जोरदार रिएक्शन दे रहे हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 December 2025, 9:47 AM IST

Mumbai: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ जैसे ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, उसी बीच शाहरुख खान के फैंस के लिए भी बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सुपर-स्पाई ‘पठान’ के रूप में किंग खान की धमाकेदार वापसी अब पूरी तरह कंफर्म हो चुकी है। दुबई के एक रियल एस्टेट इवेंट में आधिकारिक रूप से बताया गया कि ‘पठान 2’ बनाई जा रही है, और यह घोषणा सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है।

दुबई इवेंट में हुई पुष्टि

शाहरुख खान दुबई में अपने नाम पर लॉन्च किए जा रहे एक टॉवर के उद्घाटन में मौजूद थे। स्टेज पर ही डेवलपर ने घोषणा की, “जिस तरह हर ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल होता है, उसी तरह पठान 2 भी आ रही है।”

वीडियो सामने आते ही फैंस का उत्साह दोगुना हो गया और देखत-देखते यह खबर वायरल हो गई।

फैंस का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर फैंस ने इस घोषणा को ‘स्पाई यूनिवर्स का अब तक का सबसे बड़ा मोमेंट' बताया। एक फैन ने लिखा, “पठान 2 की शूटिंग, अल्फ़ा की रिलीज़ के बाद शुरू होगी। तैयार हो जाइए स्पाई यूनिवर्स के नए तूफान के लिए।”

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “धुरंधर की सफलता के बाद अब हर स्पाई फिल्म से उम्मीदें बढ़ गई हैं। पठान 2 का प्रमोशन तो अभी से शुरू हो गया है।”

शाहरुख खान ने किया खुलासा: IIT पास करने के बाद SRK ने चुना इकोनॉमिक्स, क्या यही बना सुपरस्टार बनने की वजह?

चिली बनेगा ‘पठान 2’ का बड़ा लोकेशन

मिड-डे की रिपोर्ट का दावा है कि ‘पठान 2’ की शूटिंग अगले साल चिली में होगी। हाल ही में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक की भारत यात्रा के दौरान, भारतीय फिल्म निर्माताओं और चिली प्रशासन के बीच सिनेमाई साझेदारी को लेकर बातचीत हुई थी।

फिल्म निर्माता अंशुमान झा के अनुसार, “YRF ने पठान 2 और लकड़बग्घा 3 दोनों की शूटिंग चिली में करने पर चर्चा की है। चिली की खूबसूरती दुनिया को दिखाने का यह शानदार मौका है।”

स्पाई यूनिवर्स में क्या बड़ा आने वाला है?

YRF के स्पाई यूनिवर्स में पहले से सलमान खान की ‘टाइगर’ सीरीज, रितिक रोशन की ‘वॉर’ और शाहरुख की ‘पठान’ शामिल हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘पठान 2’ न सिर्फ पठान की कहानी को आगे बढ़ाएगी बल्कि ‘टाइगर vs पठान’ जैसे मेगा क्लैश की नींव भी डालेगी।

इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, “YRF ने पठान 2 को एक ऐसे रूप में डिजाइन किया है, जो यूनिवर्स की अगली बड़ी भिड़ंत की दिशा तय करेगा।” यानी फैंस को आने वाले सालों में स्पाई यूनिवर्स के भीतर धमाकेदार एक्शन, कनेक्टेड स्टोरीलाइन और हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे।

Bollywood News: काजोल-ट्विंकल के शो से दूर क्यों रहे शाहरुख खान? एक्टर ने खुद बताई चौंकाने वाली वजह

क्स ऑफिस पर फिर आग?

‘पठान’ ने 2023 में 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री लेकर बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था। ऐसे में इसके सीक्वल को लेकर उम्मीदें पहले से ही आसमान पर हैं। फैंस का कहना है कि ‘पठान 2’ SRK की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 10 December 2025, 9:47 AM IST