Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी किसे मिली मोटी रकम, जानिए बाकी स्टार कास्ट की फीस

जॉली एलएलबी 3 में पहली बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ बड़े पर्दे पर आमने-सामने होंगे। फिल्म में कोर्टरूम ड्रामा, कॉमेडी और इमोशन का जबरदस्त मेल है। अक्षय कुमार को सबसे ज्यादा फीस मिली है। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 September 2025, 10:50 AM IST

Mumbai: बॉलीवुड की पॉपुलर कोर्टरूम ड्रामा फ्रेंचाइज़ी ‘जॉली एलएलबी’ का तीसरा पार्ट दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है। इस बार फिल्म में दो-दो जॉली आमने-सामने होंगे। अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों अपने-अपने दमदार अंदाज़ में वकील की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, सीमा बिस्वास और गजराज राव जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस बार कहानी में एक ज़मीन विवाद के इर्द-गिर्द कोर्टरूम ड्रामा, कॉमेडी और इमोशन का शानदार संगम देखने को मिलेगा।

फिल्म की स्टार कास्ट और फीस का खुलासा

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जॉली एलएलबी 3’ में सबसे ज्यादा फीस अक्षय कुमार को मिली है। उन्होंने जगदीश्वर मिश्रा का किरदार निभाते हुए 70 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं अरशद वारसी जो पहले पार्ट में जॉली के रूप में दर्शकों के दिलों में बसे थे, इस बार कमबैक कर रहे हैं। उन्हें अपने किरदार के लिए 4 करोड़ रुपये की फीस मिली है।

फिल्म में जज की भूमिका निभा रहे सौरभ शुक्ला को 70 लाख रुपये फीस मिली है। मुख्य भूमिका में नजर आ रही हुमा कुरैशी को 2 करोड़ रुपये फीस मिली है। वहीं, अरशद वारसी की पत्नी का किरदार निभा रही अमृता राव को 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है। बाकी कलाकारों ने भी अपने किरदार के अनुसार अच्छा मेहनताना लिया है।

Jolly LLB 3: लौट रही है अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी, ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर रिलीज

कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी एक राजनेता और किसान के बीच ज़मीन विवाद पर आधारित है। दोनों पक्ष अपने-अपने तरीके से न्याय पाने की कोशिश करते हैं। कोर्टरूम में हलचल, तर्क-वितर्क और कॉमेडी का मिश्रण फिल्म की कहानी को रोचक बनाता है। टीज़र ने पहले ही दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया है और फिल्म की कहानी में सामाजिक मुद्दों के साथ मनोरंजन का बेहतरीन मेल दिखाया गया है।

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘Jolly LLB 3’ पर संकट: कोर्ट ने भेजा नोटिस, फिल्म रिलीज पर रोक!

रिलीज डेट और सेंसर सर्टिफिकेट

सेंसर बोर्ड ने ‘जॉली एलएलबी 3’ को यू/ए 16+ रेटिंग दी है। इसकी कुल लंबाई 2 घंटे 37 मिनट और 16 सेकंड बताई गई है। बोर्ड ने कुछ छोटे बदलाव सुझाए हैं। फिल्म 19 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी स्टार कास्ट और कॉमेडी ड्रामा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 17 September 2025, 10:50 AM IST