Site icon Hindi Dynamite News

Housefull 5: ‘हाउसफुल 5’ के लिए अंडरकवर निकले अक्षय कुमार, किलर मास्क पहन दर्शकों से ली रिव्यू

फिल्म 'हाउसफुल 5' की असली समीक्षा करने के लिए अक्षय कुमार किलर मास्क पहनकर सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों से सीधा संवाद किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Housefull 5: ‘हाउसफुल 5’ के लिए अंडरकवर निकले अक्षय कुमार, किलर मास्क पहन दर्शकों से ली रिव्यू

मुंबई: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय कुमार अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म हाउसफुल 5 की रिलीज के बाद दर्शकों की असली प्रतिक्रिया जानने के लिए एक अनोखे और मज़ेदार मिशन पर निकल पड़े। 6 जून को रिलीज़ हुई इस कॉमेडी फिल्म के रिएक्शन जानने के लिए अक्षय कुमार ने किलर मास्क पहन कर सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों से सीधा संवाद किया, ताकि वे बिना पहचान में आए, असली राय जान सकें।

अंडरकवर अक्षय कुमार ने साझा किया वीडियो

अक्षय कुमार ने खुद अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे मुंबई के बांद्रा स्थित एक मल्टीप्लेक्स के बाहर किलर मास्क पहने लोगों से बातचीत करते दिख रहे हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘बस यूं ही मैंने आज बांद्रा में हाउसफुल 5 शो से बाहर आने वाले लोगों का इंटरव्यू लेने के लिए किलर मास्क पहनने का फैसला किया। पकड़ा जाने वाला था अंत में, लेकिन भाग गया उससे पहले। शानदार अनुभव।’

वीडियो में दिख रहा है कि लोग बेझिझक फिल्म की समीक्षा दे रहे थे, क्योंकि वे इस बात से अनजान थे कि सामने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद अक्षय कुमार हैं। बाद में जैसे ही कुछ लोगों को शक हुआ, वे पहचानने की कोशिश करने लगे, लेकिन अक्षय मौके से फुर्ती से निकल गए।

अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्मों में से एक

हाउसफुल 5 को भारत की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। इसका प्रोडक्शन बजट 225 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से क्रूज़ पर की गई है। 90 दिनों तक चली शूटिंग में पूरी कास्ट और तकनीकी टीम ने समुद्र पर वक्त बिताया, जिससे फिल्म को एक इंटरनेशनल फील मिला है।

शानदार स्टारकास्ट और डबल क्लाइमेक्स का ट्विस्ट

इस फिल्म में शानदार स्टारकास्ट है-अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, डिनो मोरिया, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, चित्रांगदा सिंह, और कई अन्य कलाकार।

फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसका निर्माण किया है साजिद नाडियाडवाला ने। फिल्म की खास बात यह है कि इसमें दो क्लाइमेक्स हैं और दोनों में अलग-अलग हत्यारे हैं, जो दर्शकों के लिए एक दिलचस्प ट्विस्ट पेश करता है।

हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी का भरोसा

हाउसफुल 5 इस सफल फ्रैंचाइज़ी की पांचवीं कड़ी है। इससे पहले के चारों भाग बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुए थे। फ्रेंचाइज़ी अपने खास तरह की कॉमिक टाइमिंग, भ्रम, मिस्ट्री और फैमिली ड्रामा के लिए जानी जाती है।

इस बार दर्शकों की उम्मीदें और भी ज्यादा हैं, और अक्षय कुमार का खुद फिल्म की प्रतिक्रिया लेने का तरीका इस फिल्म को और भी चर्चा में ला चुका है।

फिल्म के रिलीज़ के कुछ ही दिनों में इसे लेकर दर्शकों में उत्साह दिख रहा है। अक्षय कुमार की प्रमोशन की यह “अंडरकवर” तरकीब दर्शाता है कि वे न सिर्फ एक अभिनेता हैं, बल्कि दर्शकों की नब्ज पकड़ने में भी माहिर हैं। अब देखना यह है कि हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।

Exit mobile version