Filmfare OTT Awards 2025: विक्रांत मैसी-जयदीप अहलावत का जलवा, ये दो सीरीज़ बनीं रात की सबसे बड़ी विजेता

मुंबई में आयोजित फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 में डिजिटल सिनेमा और वेब सीरीज की चमक देखने को मिली। विक्रांत मैसी, जयदीप अहलावत, अनन्या पांडे और बरुण सोबती जैसे सितारों ने प्रमुख अवॉर्ड जीते। ‘ब्लैक वॉरंट’ और ‘पाताल लोक सीजन 2’ ने कई श्रेणियों में जीत दर्ज कर समारोह पर अपनी छाप छोड़ी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 16 December 2025, 11:17 AM IST

Mumbai: मुंबई में आयोजित फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन इस बार डिजिटल एंटरटेनमेंट की शानदार उपलब्धियों का उत्सव बनकर सामने आया। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज वेब सीरीज और फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कलाकारों, निर्देशकों और तकनीकी विशेषज्ञों को इस खास समारोह में सम्मानित किया गया। अवॉर्ड नाइट में ग्लैमर, इमोशन और यादगार पलों की भरमार देखने को मिली।

विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का अवॉर्ड

इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण रहे अभिनेता विक्रांत मैसी, जिन्होंने वेब ओरिजनल फिल्म ‘सेक्टर 36’ के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) क्रिटिक्स का अवॉर्ड अपने नाम किया। अपनी सशक्त अभिनय शैली के लिए पहचाने जाने वाले विक्रांत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के चहेते कलाकार बन चुके हैं।

जयदीप अहलावत को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

वहीं, क्राइम-ड्रामा सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ ने भी अवॉर्ड समारोह में शानदार प्रदर्शन किया। इस सीरीज के लिए जयदीप अहलावत को बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल) ड्रामा का फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही पाताल लोक 2 को बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स) का सम्मान भी दिया गया। सीरीज की कहानी और दमदार स्क्रीनप्ले ने दर्शकों के साथ-साथ जूरी को भी प्रभावित किया।

अवॉर्ड नाइट में ‘ब्लैक वॉरंट’ सीरीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही। इस सीरीज के लिए जहान कपूर को बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल) क्रिटिक्स ड्रामा का अवॉर्ड मिला, जबकि राहुल भट्ट ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल) का पुरस्कार जीता। इसके अलावा ‘ब्लैक वॉरंट’ को बेस्ट सीरीज का फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड भी दिया गया। निर्देशन के क्षेत्र में भी इस सीरीज ने बाजी मारी और इसके निर्देशकों की टीम को बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज का सम्मान मिला।

फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2025 (Img: Instagram)

अवॉर्ड शो में छाई अनन्या पांडे और प्रीति पाणिग्रही

महिला कलाकारों की बात करें तो अनन्या पांडे ने सीरीज ‘कॉल मी बे’ के लिए बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल) का अवॉर्ड जीतकर सबका ध्यान खींचा। वहीं, वेब ओरिजनल फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ के लिए प्रीति पाणिग्रही को बेस्ट एक्टर (फीमेल) क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला। इसी फिल्म के लिए शुचि तलाती को बेस्ट डायरेक्टर, वेब ओरिजनल फिल्म का सम्मान भी दिया गया।

कॉमेडी कैटेगरी में बरुण सोबती ने सीरीज ‘रात जवान है’ के लिए बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल) कॉमेडी का अवॉर्ड जीता। वहीं शॉर्ट फिल्म ‘आयशा’ के लिए फातिमा सना शेख को बेस्ट एक्टर (फीमेल) शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार मिला।

रेणुका शहाणे को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

तकनीकी और क्रिएटिव कैटेगरी में भी कई नामों ने बाजी मारी। फिल्म ‘CTRL’ ने बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक सहित तीन बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए। शॉर्ट फिल्म निर्देशन के लिए रेणुका शहाणे को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला, जबकि सीरीज ‘दुपहिया’ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) का सम्मान भी मिला।

ये पल बना खास

समारोह का एक खास पल तब देखने को मिला जब आलिया भट्ट ने मंच पर पहुंचते ही विक्की कौशल को गले लगाया। यह पल दर्शकों और फैंस के लिए बेहद खास रहा। दोनों कलाकार जल्द ही फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में साथ नजर आने वाले हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 16 December 2025, 11:17 AM IST