‘एक दीवाने की दीवानियत’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 11वें दिन भी बढ़ी कमाई, इस फिल्म को दी कड़ी टक्कर

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। बिग बजट फिल्म ‘थामा’ के बावजूद इसने 11 दिनों में 56 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जानिए अब तक का कलेक्शन और वर्ल्डवाइड बिजनेस रिपोर्ट।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 October 2025, 4:29 PM IST

New Delhi: हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दर्शकों पर छाई हुई है। फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह ऐसा है कि इसके सामने मौजूद बिग बजट फिल्म ‘थामा’ भी कमजोर साबित हो रही है। दीवानियत ने न सिर्फ पहले हफ्ते शानदार कमाई की, बल्कि दूसरे हफ्ते में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है।

सैक्निल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने अपने 10 दिनों के एक्सटेंडेड पहले हफ्ते में 55.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, 11वें दिन दोपहर 4:15 बजे तक 88 लाख रुपये की कमाई दर्ज की गई। इस तरह इसका कुल कलेक्शन 56.03 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और फाइनल रिपोर्ट में मामूली बदलाव संभव है।

‘थामा’ के मुकाबले ‘दीवानियत’ आगे निकली

आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ भी इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है, लेकिन दीवानियत के सामने उसका जलवा फीका पड़ता दिख रहा है। दोनों फिल्मों के 10 दिन के कलेक्शन की तुलना करें तो थामा ने दीवानियत से करीब दोगुना बिजनेस किया है, लेकिन 11वें दिन की कमाई में ‘दीवानियत’ ने बाजी मार ली।

जहां थामा ने 84 लाख रुपये की कमाई की, वहीं दीवानियत ने 88 लाख का बिजनेस किया। इसका मतलब है कि दर्शक अब हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक कहानी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Friday Box Office: ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फ्राइडे कलेक्शन में पीछे रह गईं ये फिल्में

कम बजट में बड़ी कमाई, जल्द बनेगी सुपरहिट

‘एक दीवाने की दीवानियत’ का निर्माण सिर्फ 25 करोड़ रुपये में हुआ है, लेकिन इसके बॉक्स ऑफिस नतीजे उम्मीदों से ज्यादा रहे हैं। कोईमोई के अनुसार, फिल्म ने अब तक 75.40 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। यानी यह जल्द ही सुपरहिट फिल्मों की सूची में शामिल हो सकती है।

Box Office Collection: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाका, जानें तीसरे दिन कितनी हुई कमाई

फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशन

मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सोनम बाजवा लीड रोल में हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने फिल्म के रोमांटिक गानों और संवादों को वायरल कर दिया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 October 2025, 4:29 PM IST