New Delhi: भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड अभिनेत्रियों की जोड़ियां हमेशा से चर्चा का विषय रही हैं। जहां एक तरफ ये जोड़ियां ग्लैमर और स्टारडम का प्रतीक हैं, वहीं दूसरी ओर इनकी कमाई और संपत्ति भी लोगों की दिलचस्पी का विषय बन जाती है। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा से लेकर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी, युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच और जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे तक कई एक्ट्रेसेस ने क्रिकेटर्स से शादी की है। लेकिन इन सबके बीच सबसे अमीर कौन है? आइए जानते हैं।
अनुष्का शर्मा नेटवर्थ
विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल अनुष्का शर्मा सबसे अमीर क्रिकेटर्स की पत्नी हैं। उन्होंने ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘सुल्तान’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘NH10’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। अनुष्का न सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं बल्कि एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं। उनकी प्रोडक्शन कंपनी Clean Slate Filmz और क्लोदिंग ब्रांड NUSH उनकी आमदनी के बड़े स्रोत हैं और इनका नेटवर्थ 255 करोड़ रुपय है।
अथिया शेट्टी नेटवर्थ
सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी। हालांकि उन्होंने अब तक ज्यादा फिल्में नहीं की हैं, फिर भी ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस वेंचर्स के जरिए अच्छी कमाई कर रही हैं।
उनकी नेटवर्थ भले ही अनुष्का से कम है, लेकिन अपने फैंस और सोशल मीडिया की लोकप्रियता के चलते वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इनका नेटवर्थ 29 करोड़ रुपय है।
सागरिका घाटगे नेटवर्थ
‘चक दे इंडिया’ से फेम पाने वाली सागरिका घाटगे ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से शादी की है। उन्होंने फिल्मों के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी किए हैं। हालांकि बॉलीवुड में उनका सफर लंबा नहीं रहा, लेकिन वह अब भी एक जानी-पहचानी पब्लिक फिगर हैं। इनका नेटवर्थ करीब 23.4 करोड़ रुपय है।
गीता बसरा नेटवर्थ
हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने ‘द ट्रेन’, ‘दिल दिया है’, ‘जिला गाज़ियाबाद’ जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में कुछ खास पहचान नहीं बना सकीं, लेकिन क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ शादी के बाद उनकी लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव आया। रिपोर्ट्स के अनुसार, गीता और हरभजन की संयुक्त नेटवर्थ करीब 80 करोड़ रुपय है और केवल गीता की नेटवर्थ 10 करोड़ रुपय है।
हेजल कीच नेटवर्थ
युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ और कुछ साउथ फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने मॉडलिंग और टीवी में भी काम किया है। उनकी कुल संपत्ति की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन माना जाता है कि उन्होंने अपने करियर में अच्छी-खासी कमाई की है।
क्रिकेटर्स की एक्ट्रेस पत्नियों की बात करें तो अनुष्का शर्मा इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 255 करोड़ रुपय से भी ज्यादा है। इसके बाद सागरिका घाटगे और अथिया शेट्टी का नंबर आता है। हेजल कीच और गीता बसरा की संपत्ति के आंकड़े सीमित हैं, लेकिन इनकी लोकप्रियता और स्टाइल में कोई कमी नहीं है।
बॉलीवुड और क्रिकेट के इस दिलचस्प मेल से यह भी साफ होता है कि ये जोड़ियां न सिर्फ प्यार बल्कि प्रॉफिट का भी मेल हैं और उनमें से कुछ तो वाकई करोड़ों की रानी हैं।