रणवीर सिंह की धमाकेदार एक्टिंग ने जीता दिल, दीपिका पादुकोण बोलीं- ‘धुरंधर’ के हर मिनट लाजवाब

रणवीर सिंह ने आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ से धमाकेदार वापसी की है। फिल्म के 3 घंटे 34 मिनट के रनटाइम के बावजूद दीपिका पादुकोण ने हर पल की तारीफ की। RAW एजेंट के किरदार में रणवीर की एक्टिंग को दर्शकों और नेटिज़न्स ने भी सराहा। फिल्म एक्शन, जासूसी और थ्रिलर का भरपूर मिश्रण है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 6 December 2025, 11:28 AM IST

Mumbai: एक्टर रणवीर सिंह ने आदित्य धर की निर्देशित फिल्मधुरंधरसे बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की हैयह फिल्म शुक्रवार, 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई और पहले ही दिन से चर्चा में है। रणवीर सिंह ने फिल्म में RAW एजेंट हमजा का किरदार निभाया है, जो उनके लिए एक बिल्कुल नया और चुनौतीपूर्ण अवतार हैफिल्म की कहानी 1999 के IC-814 विमान अपहरण और 2001 के भारतीय संसद हमले की पृष्ठभूमि से प्रेरित है। 

दीपिका पादुकोण को कैसी लगी ‘धुरंधर'

फिल्म के 3 घंटे 34 मिनट लंबे रनटाइम के बावजूद दीपिका पादुकोण ने इसे पूरी तरह से पसंद किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “धुरंधर देख ली है और यह उन 3.34 घंटों के हर मिनट के लायक है। मुझे तुम (रणवीर सिंह) पर बहुत गर्व हैपूरी कास्ट और क्रू को बधाई।उनके शब्दों ने फैंस को और उत्साहित कर दिया है

Bollywood News: काजोल-ट्विंकल के शो से दूर क्यों रहे शाहरुख खान? एक्टर ने खुद बताई चौंकाने वाली वजह

सस्पेंस और थ्रिलर का मिश्रण

‘धुरंधर’ केवल एक्शन फिल्म नहीं हैइसमें जासूसी, खतरनाक मिशन और सस्पेंस से भरे सीन हैं, जो दर्शकों को सीट से बांधकर रखते हैं। रणवीर सिंह के किरदार हमजा की फिटिंग और उनके भावपूर्ण प्रदर्शन ने फिल्म को और भी प्रभावशाली बना दिया है।

फिल्म की धांसू कास्ट

रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को जियो स्टूडियोज़ और बी62 स्टूडियोज़ के बैनर तले बनाया गया है। आदित्य धर ने निर्देशन के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी योगदान दिया है।

लंदन में 30 साल पुरानी लव स्टोरी ने मचाया धमाल, शाहरुख-काजोल का लगा स्टैच्यू

बॉक्स ऑफिस का धमाका

ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज़ के पहले दिन शाम 7 बजे तक ‘धुरंधर’ ने भारत में लगभग 18.88 करोड़ रुपये की कमाई की। विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म के मजबूत कहानी और स्टार कास्ट के कारण यह और भी बेहतर कलेक्शन कर सकती है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 6 December 2025, 11:28 AM IST