बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी यामी गौतम और आदित्य धर चर्चा में हैं। यामी ने हाल ही में बताया कि ‘धुरंधर’ की स्क्रिप्ट पढ़कर उन्हें पहली बार लगा कि काश वह लड़का होती। शादी और मां बनने के बाद भी वह अपने करियर में बैलेंस बनाकर चल रही हैं।

यामी गौतम
New Delhi: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्ममेकर आदित्य धर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। हाल ही में यामी ने ‘धुरंधर’ की शूटिंग शुरू होने से पहले एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने आदित्य की अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो उन्हें पहली बार ऐसा लगा कि काश वह किसी पुरुष किरदार को निभा पातीं। यामी ने कहा, “अक्सर ऐसा नहीं होता, लेकिन जब मैंने वो स्क्रिप्ट पढ़ी तो पहली बार मुझे ये अहसास हुआ कि काश मैं लड़का होती, तो इस फिल्म में काम कर पाती।”
प्रोफेशनल और निजी जीवन में साफ लाइन
यामी ने बताया कि उनके और आदित्य के बीच प्रोफेशनल काम और निजी रिश्ते को लेकर एक दीवार है। वह अपने काम को लेकर एक-दूसरे को कभी डिस्टर्ब नहीं करते। अगर आदित्य को लगता है कि वह किसी रोल में फिट नहीं बैठतीं, तो वे किसी और स्टार को कास्ट कर लेते हैं।
‘छोटा उस्ताद’ या खतरे की घंटी? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, वायरल वीडियो ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
मां बनना और जीवन का नया दृष्टिकोण
यामी और आदित्य की शादी साल 2021 में हुई थी। मई 2024 में यामी ने बेटे वेदविद को जन्म दिया। यामी ने बताया कि मां बनना उनके जीवन का सबसे खूबसूरत और भावनात्मक दौर रहा, जिसने उनकी सोच और प्राथमिकताओं को पूरी तरह बदल दिया।
सर्दियों का सुपरफूड: सरसों का साग और मक्के की रोटी क्यों है सेहत का खजाना
शादी और मां बनने के बाद करियर की नई सोच
यामी ने कहा कि अब इंडस्ट्री की सोच भी काफी बदल चुकी है। पहले जहां शादी और मां बनने के बाद एक्ट्रेसेस के करियर पर ब्रेक लग जाता था, वहीं अब वह टॉप एक्ट्रेस के रूप में काम कर सकती हैं। वह घर और काम के बीच बैलेंस बनाकर चलती हैं और अपने करियर को जारी रख रही हैं।
‘धुरंधर’ में क्रेडिट्स का सम्मान
भले ही यामी ने ‘धुरंधर’ में कोई रोल नहीं निभाया, लेकिन आदित्य धर ने उन्हें क्रेडिट्स में जगह दी। यह दिखाता है कि निजी और प्रोफेशनल रिश्तों में भी सम्मान और समझदारी बनी हुई है।