‘बॉर्डर 2’ ने तोड़ा ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड, जानें 26 जनवरी को कितने रुपये कमाए?

‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने चार दिनों में 174.03 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और ‘धुरंधर’, ‘सैयारा’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 January 2026, 5:14 AM IST

Mumbai: ‘धुरंधर’ के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर अगर किसी फिल्म की सबसे ज्यादा गूंज सुनाई दे रही है तो वह वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ है। रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने जिस रफ्तार से कमाई शुरू की, उसने ट्रेड से लेकर दर्शकों तक सभी को चौंका दिया है। सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘बॉर्डर 2’ ने चौथे दिन (26 जनवरी) को भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त झंडे गाड़ दिए हैं। गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फायदा फिल्म को ऐसा मिला कि चार दिन में ही इसका कलेक्शन 150 करोड़ से आगे निकल गया।

गणतंत्र दिवस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई

23 जनवरी को रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’ को सोमवार (26 जनवरी) को गणतंत्र दिवस की छुट्टी के रूप में एक अतिरिक्त वीकेंड मिला। इसी का असर चौथे दिन की कमाई पर साफ नजर आया। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने सोमवार को ही 53.03 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही ‘बॉर्डर 2’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 174.03 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि देर रात तक यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

Republic Day 2026: कुशीनगर में बेहद खास अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस, मंत्री विजया लक्ष्मी गौतम ने बोली ये बड़ी बात

‘धुरंधर’ के रिकॉर्ड को लगातार पीछे छोड़ रही फिल्म

‘बॉर्डर 2’ की कमाई की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह हर दिन ‘धुरंधर’ के आंकड़ों को पीछे छोड़ती जा रही है। जहां ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की। दूसरे और तीसरे दिन भी ‘बॉर्डर 2’ ने बढ़त बनाए रखी।

सैकनिल्क के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने तीन दिनों में कुल 103 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘बॉर्डर 2’ ने इसी अवधि में 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। चौथे दिन भी अंतर और बड़ा हो गया। जहां ‘धुरंधर’ चौथे दिन सिर्फ 23.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ 53.03 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

इश्क़ इतना कि मुंबई से गाजीपुर आ गया प्रेमी, गुस्सा इतना कि आते ही सिर फोड़कर कर दिया महबूबा का मर्डर, पढ़ें सनसनीखेज खबर

पिछली हिट फिल्मों को भी छोड़ा पीछे

इतना ही नहीं, ‘बॉर्डर 2’ ने पिछले साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मों ‘सैयारा’ और ‘छावा’ की चौथे दिन की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है। दोनों फिल्मों ने चौथे दिन करीब 24-24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि ‘बॉर्डर 2’ ने इस दिन दोगुने से ज्यादा की कमाई कर ली। साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित होती नजर आ रही है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 27 January 2026, 5:14 AM IST