

बिग बॉस 19 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार भी शो में टीवी एक्टर्स, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और फिल्मी सितारों का तड़का लगा है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में कई पॉपुलर चेहरे शामिल हुए हैं। लेकिन कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कौन सबसे अमीर है, यह सवाल फैंस के बीच खूब चर्चा में है। आइए जानते हैं सभी प्रतिभागियों की नेटवर्थ के बारे में।
अश्नूर कौर, अवेज दरबार, तान्या मित्तल (Img: Instagram)
Mumbai: कलर्स टीवी पर शुरू हुआ बिग बॉस 19 हमेशा की तरह चर्चा में है। इस बार शो में टीवी जगत के कलाकारों के साथ-साथ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने भी एंट्री ली है। सलमान खान के होस्ट करने की वजह से शो को और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल रही है। आइए नजर डालते हैं, कौन सा कंटेस्टेंट कितनी संपत्ति का मालिक है और सबसे अमीर कौन है।
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अश्नूर कौर ने "ये रिश्ता क्या कहलाता है" से पहचान बनाई। उनकी नेटवर्थ लगभग 7 करोड़ रुपये बताई जाती है। बचपन से इंडस्ट्री में काम कर रही अश्नूर ने कई सीरियल्स और विज्ञापनों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है।
मशहूर म्यूजिशियन और सिंगर अमाल मलिक की नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक 3.7 करोड़ रुपये है। वह अपनी म्यूजिक कंपोजिशन और गानों के अलावा सोशल मीडिया पर बयानों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवेज दरबार इस सीजन के सबसे अमीर कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 12 करोड़ रुपये है। अवेज, बिग बॉस 7 विनर गौहर खान के देवर हैं और अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पोस्ट्स में देखे जाते हैं।
टीवी शो "अनुपमा" में अनुज का रोल निभाकर पॉपुलर हुए गौरव खन्ना की नेटवर्थ लगभग 8 करोड़ रुपये है। वह कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता भी हैं।
मशहूर यूट्यूबर मृदुल तिवारी की नेटवर्थ करीब 7 करोड़ रुपये है। उनके वीडियोज को यंग ऑडियंस खूब पसंद करती है, जिसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर मजबूत फैनबेस बनाया है।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर की नेटवर्थ करीब 10 करोड़ रुपये है। फैशन और लाइफस्टाइल कंटेंट के लिए मशहूर नगमा इस शो की ग्लैमरस कंटेस्टेंट्स में गिनी जा रही हैं।
TEDx स्पीकर और बिजनेसवुमेन तान्या मित्तल की नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ रुपये है। वह मोटिवेशनल स्पीकिंग और सोशल वर्क के लिए जानी जाती हैं।
एक्टर और मॉडल बसीर अली की नेटवर्थ लगभग 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह शो के दमदार कंटेस्टेंट्स में से एक माने जा रहे हैं।
मॉडल और मिस डीवा गुजरात 2018 का खिताब जीत चुकी नेहल चुडासमा की नेटवर्थ करीब 1 करोड़ रुपये है। वह फिटनेस और मॉडलिंग इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम हैं।