Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss 19: सलमान खान ने तान्या मित्तल के गेम प्लान का किया खुलासा, अमाल मलिक के खिलाफ साजिश पर फूटा गुस्सा

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने तान्या मित्तल के गेम प्लान का पर्दाफाश किया। उन्होंने खुलासा किया कि तान्या ने अमाल मलिक को भड़काने की कोशिश की थी। सलमान ने उनके ड्रामे पर चुटकी लेते हुए कहा कि किसी को परवाह नहीं थी।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Bigg Boss 19: सलमान खान ने तान्या मित्तल के गेम प्लान का किया खुलासा, अमाल मलिक के खिलाफ साजिश पर फूटा गुस्सा

Mumbai: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार हमेशा की तरह इस बार भी ड्रामा और खुलासों से भरपूर रहा। मेकर्स द्वारा जारी ताजा प्रोमो में सलमान खान तान्या मित्तल के गेम प्लान का खुलासा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि तान्या ने न सिर्फ अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग की थी, बल्कि अमाल मलिक के खिलाफ भी साजिश रची थी।

सलमान ने तान्या से कहा, “तान्या, अमाल को नॉमिनेट करने का तुम्हारा गेम प्लान इसलिए फेल हो गया क्योंकि बिग बॉस ने तुम्हें अमाल का ऑप्शन ही नहीं दिया। इतना बिल्ड अप दिया कि मैं सबके सामने अमाल को भैया बोलूंगी, लेकिन किसी को फर्क ही नहीं पड़ा। अब भैया से सैंया पर तो जा नहीं सकते, तो फिर गेम प्लान क्या है तुम्हारा?”

इस खुलासे के बाद तान्या मित्तल काफी असहज और शर्मिंदा नजर आईं, जबकि अमाल मलिक इस पूरे मामले पर मुस्कराते हुए स्थिति को संभालने की कोशिश करते दिखे।

अमाल मलिक को नॉमिनेट करने की थी योजना

सलमान खान ने यह भी बताया कि तान्या मित्तल का मकसद अमाल मलिक को नॉमिनेट करना था। पिछले वीकेंड के दौरान तान्या ने दावा किया था कि वह अमाल को अपना “भाई” मानती हैं। लेकिन बाद में पूरे घर के सामने उन्होंने उन्हें “भैया” कहकर उकसाने की कोशिश की।

तान्या और फराहना भट्ट के बीच इस मुद्दे पर पूरे हफ्ते चर्चा होती रही। नॉमिनेशन के दौरान तान्या ने बिग बॉस से अनुरोध किया था कि उन्हें अमाल और किसी अन्य सदस्य के बीच विकल्प दिया जाए ताकि वे अमाल को नॉमिनेट करने का कारण साबित कर सकें। हालांकि, बिग बॉस ने ऐसा मौका नहीं दिया और उनका प्लान फेल हो गया।

सलमान खान का कड़ा रिएक्शन

सलमान खान ने तान्या को फटकार लगाते हुए कहा कि गेम खेलने और निजी हमले करने में फर्क होता है। उन्होंने कहा, “यह शो इमोशन और एंटरटेनमेंट का है, किसी की इमेज खराब करने का नहीं। जब आप दूसरों को भड़काने की कोशिश करती हैं, तो दर्शक भी सब समझ जाते हैं।”

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क ने बढ़ाया घर में ड्रामा, परिवार में ये दो सदस्य हुए टारगेट

उनकी यह बात सुनकर घर के बाकी सदस्य भी सहमति में सिर हिलाते नजर आए। सोशल मीडिया पर भी इस समय “#TanyaExposed” ट्रेंड कर रहा है और दर्शक सलमान खान के सख्त रवैये की तारीफ कर रहे हैं।

इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन की चर्चा

इस हफ्ते बिग बॉस के घर से पांच कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और फराहना भट्ट। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीक डबल एलिमिनेशन हो सकता है और नीलम गिरी व अभिषेक बजाज के घर से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि सलमान खान वीकेंड का वार में करेंगे।

Bigg Boss 19 में सलमान खान का गुस्सा फूटा, तान्या मित्तल और नीलम गिरी की लगाई क्लास

दर्शकों की उत्सुकता बढ़ी

तान्या मित्तल और अमाल मलिक का यह विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। फैन्स शो के अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि यह देखा जा सके कि सलमान खान आगे क्या कदम उठाते हैं और तान्या इस एक्सपोज़र के बाद अपने गेम को कैसे बदलती हैं।

Exit mobile version