Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss 19 ग्रैंड प्रीमियर: कब और कहां देखें सलमान खान का शो? जानें पूरी जानकारी

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। इस बार शो के फॉर्मेट में बड़े बदलाव किए गए हैं। जानें कब और कहां देख सकते हैं बिग बॉस 19, क्या है इस साल की थीम और कौन-कौन हो सकते हैं संभावित कंटेस्टेंट।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Bigg Boss 19 ग्रैंड प्रीमियर: कब और कहां देखें सलमान खान का शो? जानें पूरी जानकारी

Mumbai: सलमान खान का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। फैंस लंबे समय से इस शो के ग्रैंड प्रीमियर का इंतजार कर रहे थे और अब इंतजार खत्म होने वाला है। शो के टेलीकास्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।

कब और कहां देखें बिग बॉस 19?

इस साल बिग बॉस 19 के टेलीकास्ट पैटर्न में बदलाव किया गया है। हर साल की तरह शो जियो हॉटस्टार और टीवी पर एक साथ नहीं आएगा। इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी जियो हॉटस्टार को बढ़त दी गई है।

शो जियो हॉटस्टार पर हर दिन रात 9 बजे प्रसारित होगा।

वहीं टीवी दर्शकों के लिए यह शो कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे से टेलीकास्ट किया जाएगा।
यानी अगर आप तुरंत नया एपिसोड देखना चाहते हैं तो जियो हॉटस्टार सही विकल्प होगा, जबकि टीवी दर्शक थोड़ी देरी से शो का आनंद ले पाएंगे।

शो की थीम और ट्विस्ट

इस बार बिग बॉस 19 में एक बड़ा ट्विस्ट लाया गया है। शो के टीज़र में सलमान खान ने बताया कि इस सीज़न की थीम “घरवालों की सरकार” होगी। इसका मतलब है कि घर के अंदर रहने वाले कंटेस्टेंट्स ही सत्ता में होंगे और फैसले करेंगे।

सलमान खान ने कहा कि बिग बॉस हर साल नए सरप्राइज लेकर आता है और इस बार “घरवालों की सरकार” का कांसेप्ट गेम को और रोमांचक बना देगा। जब कई लोग एक साथ सत्ता संभालने की कोशिश करेंगे तो घर के अंदर खींचतान, मतभेद और संघर्ष बढ़ेगा। ऐसे में शो और ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।

टीज़र में सलमान खान एक अट्रैक्टिव नेहरू जैकेट में नजर आए और उनके साथ ब्लैक कैट कमांडोज भी दिखाई दिए, जिससे शो के इस नए सीज़न में पावर और ऑथोरिटी का इशारा मिलता है।

संभावित कंटेस्टेंट्स

हालांकि ऑफिशियल लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 19 के घर में इस बार कई नामचीन चेहरे नजर आ सकते हैं।
संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हैं:

अगर ये सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस हाउस का हिस्सा बनते हैं, तो शो की ग्लैमर और एंटरटेनमेंट लेवल और भी बढ़ जाएगा।

फैंस की बेसब्री

शो के टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह है। सोशल मीडिया पर #BiggBoss19 और #SalmanKhan लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। दर्शक शो के हर ट्विस्ट और टर्न का इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version