Chakda Express: अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’ चर्चा में, रिलीज को लेकर बढ़ी उम्मीदें

अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’, जो झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित है, लंबे समय से अटकी हुई है। महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद अब नेटफ्लिक्स पर इसके रिलीज की उम्मीद बढ़ी है। मेकर्स ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को लेटर भेजकर रिलीज पर चर्चा शुरू की है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 November 2025, 2:29 PM IST

Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय से एक्टिंग से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म जीरो (2018) थी। अब वे भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस के जरिए वापसी करने जा रही हैं। हालांकि, यह फिल्म लगातार पोस्टपोन होती रही है।

पहले इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन बाद में इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का फैसला किया गया। अब भारत की महिला क्रिकेट टीम की हालिया वर्ल्ड कप जीत के बाद फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद फिर से जगी है।

मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को लिखा लेटर

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की कोर टीम ने नेटफ्लिक्स इंडिया के शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखा है। टीम ने अनुरोध किया है कि वे सभी मतभेदों को भुलाकर फिल्म की रिलीज पर सहमति दें।

टीम मेंबर ने कहा, “हमने नेटफ्लिक्स से गुजारिश की है कि वे फिल्म की अहमियत समझें। झूलन दी जैसी दिग्गज खिलाड़ी की कहानी दर्शकों तक पहुंचनी चाहिए। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट की भावना को दर्शाती है।”

क्यों टल रही है ‘चकदा एक्सप्रेस’ की रिलीज?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान कई दिक्कतें आईं। शुरुआत में जो प्रोजेक्ट बजट में था, वह बाद में ओवर-बजट हो गया। इसके अलावा नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म हेड्स को फिल्म का फाइनल वर्जन उतना प्रभावशाली नहीं लगा जितनी उम्मीद की गई थी।

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पहले दिन ही तोड़ा बॉलीवुड का रिकॉर्ड

इसके बावजूद मेकर्स को भरोसा है कि फिल्म की कहानी मजबूत है और इसका इमोशनल कनेक्शन दर्शकों के दिलों को छूएगा।

वर्ल्ड कप जीत से बढ़ी उम्मीदें

महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के बाद अब दर्शकों में महिला क्रिकेट को लेकर उत्साह बढ़ गया है। इस जीत ने चकदा एक्सप्रेस की संभावित रिलीज को फिर सुर्खियों में ला दिया है। जानकारी के मुताबिक, नेटफ्लिक्स और प्रोडक्शन टीम के बीच इस महीने फिल्म की रिलीज को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है। अगर सब कुछ सही रहा, तो यह फिल्म 2025 के अंत तक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।

बॉलीवुड की इस फैमिली की बहु बनने वाली हैं स्मृति मंधाना, जानें कब शुरू हुई थी प्रेम कहानी

अनुष्का शर्मा का कमबैक मोमेंट

अनुष्का शर्मा के प्रशंसक उनके बड़े पर्दे पर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चकदा एक्सप्रेस उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इसमें वह झूलन गोस्वामी के संघर्ष, समर्पण और क्रिकेट के प्रति जुनून को पर्दे पर जीवंत करेंगी।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 8 November 2025, 2:29 PM IST