‘Anupama’ में आने वाला है बड़ा धमाका, शाह हाउस में बढ़ेगी टेंशन; क्या बदल जाएगी अनुपमा की किस्मत?

‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। मुंबई में नई शुरुआत करने वाली अनुपमा को फिल्मसिटी में रोजाना खाना सप्लाई करने का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है। वहीं परी को सेट पर काम मिलता है और शाह परिवार में टेंशन बढ़ती जाती है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 22 November 2025, 4:01 PM IST

Mumbai: रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। मुंबई में नई शुरुआत करने के बाद अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है। शाह हाउस से दूर होने के बाद जहां परिवार धीरे-धीरे टूट रहा है, वहीं अनुपमा अपने दम पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है।

हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि वह परी और ईशानी को खोजने के लिए ऑटो चलाना शुरू करती है, लेकिन अब कहानी में इससे भी बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

अनुपमा को मिलेगा फिल्म सिटी का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अनुपमा चॉल की औरतों के साथ मिलकर 50 लोगों के लिए खाना तैयार करती है और फिल्मसिटी की ओर निकलती है। सेट पर पहुंचने के बाद उसके हाथ का खाना सभी को इतना पसंद आएगा कि उसे रोजाना फिल्मसिटी में खाना सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा।

ये कॉन्ट्रैक्ट अनुपमा की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाएगा और वह रातों-रात फिल्मसिटी में पॉपुलर हो जाएगी। पहली बार चमकती-दमकती फिल्मी दुनिया को देख अनुपमा हैरान रह जाएगी।

अनुपमा में आने वाला है बड़ा धमाका (img source: Google)

परी को भी मिलेगा बड़ा मौका

फिल्मसिटी में अनुपमा के हाथ का खाना जहां सबका दिल जीत लेता है, वहीं परी को भी सेट पर काम मिलने का मौका मिलता है। यह अनुपमा और परी दोनों के लिए एक नई शुरुआत होगी।

Anupama Serial: माही- ईशानी की हरकतों से उलझेंगे रिश्ते, क्या कोठारी फैमिली को संभाल पाएगी अनुपमा?

शाह हाउस में बढ़ेगी चिंता

जहां अनुपमा नई ऊंचाइयाँ छू रही है, वहीं शाह परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। अंश बेरोजगारी को लेकर परेशान है तो वहीं तोषु और पाखी भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित दिखाई देंगे। शाह हाउस में अनुपमा की अनुपस्थिति से हर कोई असहज और तनाव से घिरा हुआ दिखेगा।

प्रेम और राही का नया ट्रैक

प्रेम एक बड़ा जोखिम उठाकर अपना रेस्टोरेंट खोलने का फैसला करेगा। इस दौरान राही उसे पूरा सपोर्ट देगी और पढ़ाई के साथ-साथ पिता के साथ बिजनेस में हाथ बटाने पर विचार करेगी। प्रेम को जब पता चलता है कि अनुपमा फिल्मसिटी में खाना पहुंचा रही है, तो वह भी उसकी मेहनत की प्रशंसा करता नजर आएगा।

TV Serial Update: Anupama में मचेगा बवाल, क्या अनुपमा की ज़िंदगी में लौटेगा वनराज?

माही और गौतम की कहानी में तुफानी ट्विस्ट

दूसरी ओर माही अपने और गौतम के रिश्ते को सुधारने की कोशिश करती है। प्रार्थना के बेटे को अपने प्लान में शामिल करने की कोशिश के दौरान माही को एक बड़ा सच पता चलता है। गौतम ने प्रार्थना से अलग होने के बाद दूसरी शादी कर ली थी। यह खुलासा माही को अंदर तक हिला देता है, और इस ट्रैक में आगे बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 22 November 2025, 4:01 PM IST