Site icon Hindi Dynamite News

Anupama Update: अपकमिंग एपिसोड्स में ट्विस्ट पर ट्विस्ट, हादसे से बदलेगी कहानी; क्या शाह हाउस में फिर मचेगा हंगामा

टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा अपने दर्शकों को लगातार नए ट्विस्ट और ड्रामे से जोड़े रखता है। रूपाली गांगुली स्टारर इस शो के अपकमिंग एपिसोड्स बेहद रोचक होने वाले हैं। अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में नवरात्रि सेलिब्रेशन, दबंग महिलाओं की एंट्री और रोड ट्रिप के दौरान हादसे के बीच अनुपमा का साहसी रूप देखने को मिलेगा।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Anupama Update: अपकमिंग एपिसोड्स में ट्विस्ट पर ट्विस्ट, हादसे से बदलेगी कहानी; क्या शाह हाउस में फिर मचेगा हंगामा

Mumbai: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा अपने दर्शकों को लगातार नए ट्विस्ट और ड्रामे से जोड़े रखता है। रूपाली गांगुली स्टारर इस शो के अपकमिंग एपिसोड्स बेहद रोचक होने वाले हैं। ताजा घटनाक्रम में जहां एक ओर नवरात्रि की तैयारियों और गरबा-डांडिया का उत्साह नजर आएगा, वहीं दूसरी ओर रोड ट्रिप के दौरान एक ऐसा हादसा होगा जिसमें अनुपमा अपनी बहादुरी दिखाते हुए सबका दिल जीत लेगी।

लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा बताती है कि गुजरात में नवरात्रि बेहद धूमधाम से मनाई जाती है। इसी बीच सब लोग डांडिया डांस करने की प्लानिंग भी करते हैं। हालांकि लीला सबको सावधान करती है कि ज्यादा नाचने से अगली सुबह उठने में परेशानी होगी और ट्रिप का मजा खराब हो जाएगा। इस सेलिब्रेशन के दौरान अनु को अनुज की याद सताती है और वह उसकी कमी महसूस करती है।

अनुपमा ने रखा दबंग महिलाओं का नाम

कहानी में नया मोड़ तब आता है जब अनुपमा अपने ग्रुप का नाम “दबंग महिलाएं” रखती है। इसी बीच ख्याति और मीता की एंट्री होती है। पराग कहता है कि भले ही कुछ लोग सोचें कि ख्याति प्रॉब्लम खड़ी कर सकती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा।

अनु भी इस बात से सहमत होती है और कहती है कि सबकुछ अच्छा होगा, खासकर प्रार्थना के लिए। वहीं दूसरी ओर, लीला और सरिता इस बात पर उलझ जाती हैं कि आगे की सीट पर कौन बैठेगा। इस झगड़े को सुलझाने के लिए अनुपमा उन्हें बारी-बारी से बैठने का आइडिया देती है।

TV Serial Update: अनुपमा शो में आने वाले हैं धमाकेदार ट्विस्ट, ये शख्स कोठारी परिवार के लिए बनेगा खतरा

रोड ट्रिप में बढ़ेगा रोमांच

आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि जैसे ही बस अचानक रुकती है, राही संतुलन खोकर एक सीट पर गिर जाती है। यह देखकर अनुपमा उसे ध्यान से बैठने की सलाह देती है। तभी देविका मौका पाकर कहती है कि वह राही के पास बैठ सकती है। अनु अपनी बेटी के पास बैठ जाती है।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। बाथरूम के पास एक शख्स राही को परेशान करने लगता है। अनुपमा तुरंत वहां पहुंचती है और स्थिति संभालने की कोशिश करती है। लेकिन वह आदमी घमंडी अंदाज में अनुपमा पर हाथ उठाने की कोशिश करता है और धमकाता है। तभी देविका, प्रीत और किंजल दौड़कर अंदर आती हैं और अनुपमा के साथ खड़ी हो जाती हैं।

सब मिलकर उस व्यक्ति को रोकते हैं और अनुपमा उसे डांटते हुए कहती है कि हाथ नीचे करो। इस घटना से अनुपमा की बहादुरी और परिवार के प्रति जिम्मेदारी का एक और रूप सामने आएगा।

Anupama Serial Twist: शाह हाउस में नया शख्स आएगा, अनुपमा लेगी अब तक का सबसे बड़ा फैसला

फैंस के लिए डबल एंटरटेनमेंट

आने वाले एपिसोड्स में एक तरफ गरबा और डांडिया का उत्साह होगा, वहीं दूसरी ओर अनुपमा का दमदार अवतार देखने को मिलेगा। शो के फैंस के लिए यह डबल एंटरटेनमेंट का मौका है। नवरात्रि स्पेशल ट्रैक में रंग-बिरंगे ड्रेसेस, डांस और इमोशनल मोमेंट्स के साथ-साथ रोमांचक घटनाएं भी होंगी।

Exit mobile version