Site icon Hindi Dynamite News

Anupama Update: शो में आएगा रोमांचक मोड़, बस हादसे से लेकर अमेरिका जाने तक, कैसे बदलेगी कहानी?

स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा एक बार फिर बड़े ट्विस्ट के साथ लौट रहा है। राही का अनुपमा से दूरी बनाए रखना उसे आहत करेगा। आने वाले एपिसोड्स में पूजा, पिकनिक, हादसा और अनुपमा का अमेरिका जाने का फैसला दर्शकों को भावुक कर देगा।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Anupama Update: शो में आएगा रोमांचक मोड़, बस हादसे से लेकर अमेरिका जाने तक, कैसे बदलेगी कहानी?

Mumbai: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो अनुपमा हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों के लिए ढेरों भावनात्मक और रोमांचक मोड़ लेकर आ रहा है। मेकर्स लगातार कहानी में नए ट्विस्ट जोड़ रहे हैं ताकि दर्शकों की दिलचस्पी बनी रहे। आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा की जिंदगी में कई बड़े बदलाव दिखाए जाएंगे, जो उसकी कहानी को एक नई दिशा देंगे।

नवरात्रि पूजा और परिवार संग पिकनिक

कहानी की शुरुआत नवरात्रि पूजा से होगी, जिसमें अनुपमा पूरे परिवार के साथ शामिल होगी। इस दौरान बा भी व्रत रखने का ऐलान करती हैं। पूजा के बाद अनुपमा और घर की महिलाएं पिकनिक पर जाने का फैसला लेती हैं। इस यात्रा में देविका, राही और माही भी होंगी। हालांकि, राही का अनुपमा से दूरी बनाए रखना उसे आहत करेगा।

वसुंधरा और ख्याति का नया विवाद

दूसरी ओर, पराग ख्याति को राही और माही के साथ पिकनिक पर जाने के लिए कहेगा। ख्याति शुरू में मना करती है, लेकिन पराग उसकी एक नहीं सुनता। यह बात वसुंधरा को बिल्कुल पसंद नहीं आती और वह ख्याति को अनुपमा के साथ भेजने पर सवाल उठाती है। इसके बावजूद ख्याति को अनुपमा के घर आना पड़ता है।

बस एक्सीडेंट से बढ़ेगा तनाव

पिकनिक के रास्ते में बड़ा ड्रामा तब होगा जब अनुपमा और उसका परिवार जिस बस से सफर कर रहा होगा, उसका एक्सीडेंट हो जाएगा। हालांकि, हादसे के बाद भी अनुपमा और बाकी लोग हिम्मत नहीं हारेंगे और माहौल को हल्का करने की कोशिश करेंगे। इसी दौरान अनुपमा की मुलाकात अपने बेटे समर से होगी। समर को देखकर अनुपमा भावुक हो जाएगी और समर उसे मजबूत बने रहने का हौसला देगा।

Anupama serial Update: अनुपमा सीरियल में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, शाह हाउस में मचेगा हंगामा

अमेरिका जाने का बड़ा फैसला

वेकेशन और हादसे के बाद अनुपमा अपने जीवन का अब तक का सबसे बड़ा फैसला करेगी। देविका की बिगड़ती हालत को देखते हुए वह अमेरिका जाने का निश्चय करेगी। उसका मानना होगा कि देविका का कैंसर वहीं ठीक हो सकता है। इस मुश्किल समय में बापूजी अनुपमा का साथ देंगे और उसे अमेरिका जाने के लिए प्रेरित करेंगे।

अनुज की तलाश बनेगी नया मिशन

अमेरिका पहुंचने के बाद कहानी में नया मोड़ आएगा। अनुपमा को अनुज की याद सताएगी और वह ठान लेगी कि सात समंदर पार आकर अब बिना अनुज को ढूंढे चैन से नहीं बैठेगी। अनुज के गायब होने का रहस्य और उसकी स्थिति की सच्चाई अनुपमा के नए सफर की शुरुआत करेगी।

Anupama Serial Twist: शाह हाउस में नया शख्स आएगा, अनुपमा लेगी अब तक का सबसे बड़ा फैसला

टीआरपी में होगा इजाफा

यह नया ट्रैक दर्शकों को भावुक करने के साथ-साथ कहानी में सस्पेंस और ड्रामा भी जोड़ेगा। अमेरिका जाने और अनुज की तलाश का यह मिशन शो की टीआरपी को और भी ऊपर ले जाने की उम्मीद है।

Exit mobile version