Site icon Hindi Dynamite News

Anupama serial Update: अनुपमा सीरियल में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, शाह हाउस में मचेगा हंगामा

रूपाली गांगुली का शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप पर बना हुआ है। अपकमिंग एपिसोड्स में चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जिनमें चोरी, कैंसर और हादसों की कहानी शामिल होगी।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Anupama serial Update: अनुपमा सीरियल में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, शाह हाउस में मचेगा हंगामा

Mumbai: टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस शो में हर हफ्ते नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से इसकी टीआरपी लगातार ऊंचाई पर बनी हुई है। आने वाले एपिसोड्स में कहानी एक बार फिर बड़ा मोड़ लेने जा रही है, जिससे शाह हाउस का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा।

चोरी करते पकड़ा जाएगा तोषु

अब तक शो में दिखाया गया कि ख्याति अपनी सच्चाई सबके सामने रख देती है और पराग उसे घर से बाहर कर देता है। इसी बीच राही को भी अपनी गलती का एहसास होता है। लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अनुपमा को अपने ही घर में चोरी का सामना करना पड़ेगा। एपिसोड में दिखेगा कि अनुपमा घर में किसी साए को देखकर क्रिकेट का बल्ला उठा लेगी। उसे जल्दी ही पता चलता है कि चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका बेटा तोषु ही है। तोषु घर से खाने-पीने तक की चीजें चुराता नजर आएगा। इस हरकत से अनुपमा बेहद आहत होगी और वह तोषु को कड़ी फटकार लगाएगी। वहीं, किंजल भी इस बार तोषु पर जमकर गुस्सा उतारेगी।

देविका की बिगड़ती तबीयत से टूटेगी अनुपमा

दूसरी ओर कहानी एक और भावनात्मक मोड़ लेगी। अनुपमा को पता चलेगा कि उसकी सबसे करीबी दोस्त देविका गंभीर बीमारी से जूझ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक देविका को कैंसर हो जाता है, जिसके बारे में जानकर अनुपमा सदमे में चली जाएगी। देविका की आखिरी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अनुपमा उसे लंबे वेकेशन पर लेकर जाएगी, जहां किंजल और प्रार्थना भी उनके साथ मस्ती करती दिखाई देंगी।

Anupama Serial Update: अनुपमा में होने वाला है हाई-वोल्टेज ड्रामा, काव्या-वनराज की वापसी से शाह परिवार में मचेगा बवाल

प्रार्थना की ज़िंदगी पर मंडराएगा संकट

आने वाले एपिसोड्स में एक और बड़ा हादसा देखने को मिलेगा। खबर है कि तोषु की वजह से अनुपमा पर दोबारा संकट आएगा। इस दौरान प्रार्थना भी एक गंभीर हादसे का शिकार हो जाएगी, जिसके चलते उसका गर्भपात हो जाएगा। बच्चे को खोने के बाद प्रार्थना और अंश पूरी तरह टूट जाएंगे। इस दुखद मोड़ से शो का ड्रामा और गहराएगा।

दर्शकों के लिए और बढ़ेगा रोमांच

कहानी में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव ने दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांध रखा है। कभी अनुपमा का तोषु के खिलाफ खड़ा होना, तो कभी देविका की तबीयत बिगड़ना—ये सब घटनाएं शो को और भावनात्मक बना रही हैं। साथ ही, प्रार्थना के जीवन में आने वाली त्रासदी दर्शकों को झकझोर देगी।

Anupama Serial Update: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आएंगे बड़े ट्विस्ट, ख्याति का सच और तोषु की करतूत से मचेगा हंगामा

कुल मिलाकर, अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में पारिवारिक ड्रामा, इमोशन्स और चौंकाने वाले ट्विस्ट की भरमार होगी। यही वजह है कि यह शो टीआरपी लिस्ट में लगातार नंबर वन की पोज़िशन पर बना हुआ है।

Exit mobile version