Anupama Serial: अनुपमा में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, क्या राही का नया प्लान बदल देगा खेल?

स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। टीआरपी की रेस में आगे बने रहने के लिए मेकर्स ने कहानी में ड्रामा और इमोशंस का तड़का लगा दिया है। राही का अनुपमा के खिलाफ नया कदम, जस्सी की गलती और बा-वसुंधरा की लड़ाई शो में हलचल मचाने वाली है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 5 September 2025, 4:48 PM IST

Mumbai: टीआरपी लिस्ट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए शो अनुपमा के मेकर्स लगातार नए ट्विस्ट ला रहे हैं। हाल ही में एपिसोड में दिखाया गया कि राही ने अनुपमा और उसके बीच हुए झगड़े की वीडियो रिकॉर्ड कर ली है। अब वह कसम खा चुकी है कि अनुपमा को हराकर ही चैन लेगी। राही का यह कदम दर्शकों को आने वाले एपिसोड्स में और भी बड़े धमाके की ओर इशारा कर रहा है।

परिवार भी बनेगा गवाह

आने वाले ट्रैक में दर्शक देखेंगे कि परिवार के सभी लोग अनुपमा और राही के डांस कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनने पहुंचते हैं। वहीं, राही स्टेज पर अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी। मां-बेटी की जोड़ी को अपमानित करने की साजिश पूरे परिवार के सामने खुल सकती है, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो जाएगा।

जस्सी भूलेगी स्टेप, राही की खुशी दोगुनी

डांस के दौरान बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब जस्सी अचानक अपने डांस स्टेप भूल जाएगी। इस गलती को देखकर राही गदगद हो जाएगी और दावा करेगी कि अब उसकी टीम ही जीत की हकदार है। वहीं, फिनाले से पहले ही राही की टीम पहले राउंड में जीत हासिल कर लेगी, जिससे उसे पावर मिलेगा कि वह किसी एक टीम को बाहर कर सके।

अनुपमा की टीम पर संकट

राही अपने इस नए पावर का इस्तेमाल अनुपमा की टीम को बाहर करने के लिए करने वाली है। इससे अनुपमा और उसकी टीम के सदस्यों के लिए स्थिति और भी मुश्किल हो जाएगी। हालांकि, मेकर्स कहानी में ऐसा ट्विस्ट लाने वाले हैं जिससे अनुपमा की टीम को पूरी तरह से बाहर नहीं किया जाएगा। यही सस्पेंस दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखेगा।

Anupama serial में नया ट्विस्ट: देविका की बीमारी से बढ़ी मुश्किलें, क्या फिनाले में राही ले जाएगी बाज़ी?

बा और वसुंधरा का आमना-सामना

फिनाले एपिसोड में सिर्फ डांस ही नहीं बल्कि जोरदार बहस और झगड़े का भी मसाला देखने को मिलेगा। बा (लीला) और वसुंधरा आमने-सामने होंगी और इनके बीच जमकर तकरार होगी। मेकर्स ने जानबूझकर इस लड़ाई को स्टेज पर दिखाने का फैसला लिया है ताकि ड्रामा और बढ़ सके। इस दौरान वसुंधरा अपने खानदान की शान का हवाला देगी, वहीं लीला भी किसी से कम नहीं पड़ेगी और पूरे परिवार के सामने अपने तेवर दिखाएगी।

टीआरपी बढ़ाने का मास्टरस्ट्रोक

मेकर्स ने स्पष्ट कर दिया है कि अनुपमा में आगे भी ऐसे ही हाई वोल्टेज ड्रामे दिखाए जाएंगे ताकि शो टीआरपी की रेस में नंबर वन पर बना रहे। अनुपमा और राही की जंग जहां दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाएगी, वहीं परिवार की लड़ाई और रिश्तों के उलझाव शो को और मसालेदार बनाएंगे।

Anupama Upcoming Twist: प्रार्थना की शादी में पैराग की सरप्राइज एंट्री, क्या होगा परिवार का रिएक्शन?

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 5 September 2025, 4:48 PM IST