Site icon Hindi Dynamite News

Anupama Serial: शो में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट, नए-नए सरप्राइज के साथ देखने को मिलेगा अनुपमा का रौद्र रूप

स्टार प्लस का मशहूर शो अनुपमा नए ट्विस्ट और टर्न्स के कारण लगातार सुर्खियों में है। अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा का रौद्र रूप दर्शकों को देखने को मिलेगा। कहानी में बड़ा खुलासा होगा जब अनुपमा पूरे परिवार के सामने गौतम का सच उजागर करेगी और उसे सबक सिखाएगी।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Anupama Serial: शो में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट, नए-नए सरप्राइज के साथ देखने को मिलेगा अनुपमा का रौद्र रूप

Mumbai: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में अब रोमांच और ड्रामा का स्तर और बढ़ने वाला है। मेकर्स शो की कहानी को इस तरह मोड़ रहे हैं कि दर्शक हर एपिसोड में नए-नए सरप्राइज का मजा ले रहे हैं। हाल ही में दिखाया गया कि अनुपमा ने डांस रानीज के साथ जीत का जश्न मनाया और दर्शकों से मिल रहे प्यार को देखकर वह इमोशनल हो गई। लेकिन इसके बाद कहानी ने खतरनाक मोड़ ले लिया।

तोषू पर मंडराया खतरा

शो में दिखाया गया कि अनुपमा के बेटे तोषू के पीछे कुछ गुंडे पड़ जाते हैं। इसी बीच अनुपमा को भनक लगती है कि इन सबके पीछे गौतम का हाथ है। यह जानकर अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह ठान लेती है कि अब गौतम को उसके किए की सजा दिलाकर रहेगी।

कोठारी हाउस में होगा खुलासा

आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि सुबह-सुबह अनुपमा सीधे कोठारी हाउस पहुंच जाएगी। उसे देखकर पराग और बाकी परिवार के सदस्य हैरान रह जाएंगे। तभी गौतम भी वहां पहुंच जाएगा और अनुपमा पूरे परिवार के सामने उसकी असलियत उजागर करेगी। वह बताएगी कि कैसे गौतम सालों से सभी को धोखा देता रहा है और खासतौर पर प्रार्थना को परेशान करता रहा।

Anupama Serial: अनुपमा में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, डांस कॉम्पिटिशन में बनेगी विनर, लेकिन परिवार में मचेगा हड़कंप

गौतम की होगी पिटाई

सच्चाई सामने आते ही पराग अनुपमा के हाथ में डंडा थमा देगा और अनुपमा मौका मिलते ही गौतम की जोरदार पिटाई करेगी। इस दौरान परिवार के बाकी लोग भी अनुपमा का साथ देंगे। गौतम को बेनकाब करने के बाद प्रेम और पराग दोनों उसका जमकर विरोध करेंगे। सबके सामने शर्मिंदा होकर आखिरकार गौतम अनुपमा से हाथ जोड़कर माफी मांगेगा।

राही और ख्याति की बढ़ेगी मुश्किलें

गौतम की पोल खुलने के बाद कहानी का रुख राही और ख्याति की ओर भी मुड़ेगा। राही अनुपमा से बातचीत की कोशिश करेगी, लेकिन इस बार अनुपमा अपने तेवर दिखाएगी और उसे करारा जवाब देगी। दूसरी तरफ, ख्याति को डर सता रहा होगा कि कहीं उसकी चाल भी परिवार के सामने न आ जाए।

Anupama Serial Update: शो में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, बेटे से लेकर बेटी राही तक सबका हिसाब लेगी अनुपमा

इस डर से ख्याति अनुपमा से माफी मांगेगी, लेकिन अनुपमा उसकी असलियत नहीं पहचान पाएगी क्योंकि ख्याति सब कुछ सिर्फ खुद को बचाने के लिए कर रही होगी।

शो में आएगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

आने वाले दिनों में अनुपमा के दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। अनुपमा का रौद्र रूप, गौतम का सच और राही-ख्याति की साजिशें कहानी में नया तड़का लगाएंगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा अपनी बेटी राही की अकड़ तोड़ पाएगी या फिर एक मां का प्यार एक बार फिर उस पर भारी पड़ जाएगा।

Exit mobile version