Site icon Hindi Dynamite News

Anupama Serial: अनुपमा होगी सबसे बड़ी साजिश का शिकार, आखों की रोशनी पर मंडराया संकट

रुपाली गांगुली की अनुपमा में नए ट्विस्ट दर्शकों को चौंका रहे हैं। गौतम गांधी अनुपमा को फंसा देता है, लेकिन पराग उसकी मदद करता है। अनुपमा मुश्किल हालात में भी डांस कॉम्पिटिशन में भाग लेकर फाइनल जीतती हैं।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Anupama Serial: अनुपमा होगी सबसे बड़ी साजिश का शिकार, आखों की रोशनी पर मंडराया संकट

Mumbai: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में हर एपिसोड में नए ट्विस्ट दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं। इस बार का एपिसोड भी काफी रोमांचक और भावनात्मक मोड़ लेकर आया है। मेकर्स टीआरपी में शो को टॉप पर बनाए रखने के लिए दर्शकों को लगातार नया ड्रामा दिखा रहे हैं।

गौतम की चाल

शो में गौतम गांधी अपनी मनमानी चालों के जरिए अनुपमा को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हालिया एपिसोड में वह डांस कॉम्पिटिशन के दौरान टीम के एक क्रू मेंबर को पैसे देकर अनुपमा को एक कमरे में बंद करवा देते हैं। इस दौरान तोषू ने गौतम की हरकतें रिकॉर्ड कर लीं। शाह हाउस और कोठारी हाउस के लोग परेशान हो जाते हैं कि अनुपमा अचानक कहां चली गईं।

किनजल और तोषू की प्रतिक्रिया

पाखी डरती है कि कहीं उनकी मम्मी भाग तो नहीं गईं, लेकिन देविका उसे समझाती हैं। दर्शकों और घरवालों की चिंताओं के बीच तोषू बताता है कि अनुपमा भागी नहीं हैं। यह सुनकर किनजल हैरान रह जाती हैं और तोषू की बातें ध्यान से सुनती हैं।

Anupama Serial Update: अनुपमा में राही के स्टेज पर गिरने से हंगामा, क्या फिनाले में बनेगा नया ट्विस्ट?

पराग को मिले सुराग

अनुपमा के गायब होने से राही भी परेशान रहते हैं। वहीं, पराग देखता है कि गौतम अकेले में खुशी महसूस कर रहा है। वह गौतम से पूछता है कि इतना खुश क्यों है। गौतम का जवाब है कि ‘ऐसे ही’। पराग को शक होता है कि कहीं अनुपमा के गायब होने में गौतम का हाथ तो नहीं।

अनुपमा की बहादुरी और डांस कॉम्पिटिशन

इतना होने के बाद अनुपमा आग लगा देती हैं जिससे फायर अलार्म बजने लगता है। पराग धुएं में कमरे की तरफ देखता है और अनुपमा को सुरक्षित बाहर निकालता है। इसके बाद अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन में भाग लेती हैं और फाइनल राउंड जीतती हैं।

Anupama Serial: अनुपमा में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, क्या राही का नया प्लान बदल देगा खेल?

आंखों में दवाई का खतरा

डांस के दौरान अनुपमा की आंखों में डाली गई दवाई में किसी ने मिलावट कर दी थी, जिससे उसे चीजें ठीक से नहीं दिख रही थीं। इसके बावजूद भी अनुपमा ने हिम्मत नहीं हारी और प्रतियोगिता जीतकर साबित कर दिया कि मुश्किल हालात में भी जीत हासिल की जा सकती है।

Exit mobile version