बुरे फंसे रणवीर सिंह, हो गया मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

एक्टर रणवीर सिंह के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। कांतारा फिल्म के दैवा सीन की नकल के आरोप में बेंगलुरु में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामला धार्मिक भावनाएं आहत करने से जुड़ा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 29 January 2026, 3:42 AM IST

Mumbai: धुरंधर एक्टर रणवीर सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। कुछ महीने पहले जिस मामले को सोशल मीडिया की आलोचना मानकर नजरअंदाज किया जा रहा था, वह अब कानूनी शक्ल ले चुका है। कांतारा: ए लीजेंड- चैप्टर 1 के दैवा सीन की कथित नकल को लेकर बेंगलुरु में रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले ने एक्टर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

बेंगलुरु में दर्ज हुई एफआईआर

बुधवार को बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में रणवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन पर हिंदू धार्मिक भावनाओं और कर्नाटक के तटीय इलाकों में प्रचलित चावुंडी दैवा परंपरा का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 302 के तहत दर्ज की गई है। शिकायत बेंगलुरु के वकील प्रशांत मेथल की ओर से की गई है।

IFFI कार्यक्रम से जुड़ा है मामला

एफआईआर के मुताबिक यह कथित घटना 28 नवंबर 2025 को गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान हुई थी। आरोप है कि रणवीर सिंह ने मंच पर दैवा परंपरा से जुड़े भाव-हावभाव की नकल की और आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिससे इस परंपरा के पवित्र तत्वों का मजाक उड़ाया गया।

दैवा परंपरा के अपमान का आरोप

शिकायतकर्ता का कहना है कि रणवीर सिंह ने पंजुरली और गुलिगा दैवा से जुड़े हाव-भाव को भद्दे और हास्यास्पद तरीके से पेश किया। इसके साथ ही आरोप लगाया गया कि रणवीर ने चावुंडी दैवा को ‘महिला भूत’ कह दिया। शिकायत में कहा गया है कि चावुंडी दैवा कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में पूजनीय रक्षक देवी मानी जाती हैं और उन्हें भूत कहना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

कोर्ट में पहुंचेगा मामला

यह मामला अब बेंगलुरु की प्रथम अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट को सौंप दिया गया है। इसकी सुनवाई 8 अप्रैल को होनी है। वकील प्रशांत मेथल ने 27 दिसंबर को निजी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद 23 जनवरी को कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।

पहले ही मांग चुके हैं माफी

विवाद बढ़ने पर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उनका इरादा सिर्फ ऋषभ शेट्टी की शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ करना था और अगर उनकी वजह से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह दिल से माफी मांगते हैं। हालांकि अब माफी के बावजूद मामला कानूनी मोड़ ले चुका है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 29 January 2026, 3:42 AM IST