Patna: पटना साहिबा विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है। बीजेपी ने सात बार के विधायक नंद किशोर यादव का टिकट काटकर रत्नेश कुशवाहा पर भरोसा जताया है। इस बार यहां जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। रत्नेश कुशवाहा के टिकट देने के फैसले के बाद पार्टी और समर्थकों में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ बिहार चुनाव की हर छोटी-बड़ी खबर ग्राउंड जीरे से कवर कर रहा है। इसी क्रम में डाइनामाइट न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में भाजपा प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि उन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और वे इस भरोसे पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य पटना साहिब को एक आदर्श और हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित करना है।
जनता का विश्वास जीतना ही प्राथमिकता
रत्नेश कुशवाहा ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के विजन को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि जनता का विश्वास कभी न टूटे।”
उन्होंने कहा कि वे पटना साहिब का अधिवक्ता बनकर जनता की आवाज उठाने का काम करेंगे- चाहे बात बुनियादी सुविधाओं की हो या ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा की।
विकास एक निरंतर प्रक्रिया है
भाजपा प्रत्याशी ने कहा, “विकास कोई एक दिन का काम नहीं है, यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। हमारा उद्देश्य सिर्फ सड़कों और पुलों का निर्माण नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में स्थायी सुधार लाना है। विकास का अर्थ तभी पूरा होगा जब हर नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता की सुविधा मिले।”
पटना साहिब को बनाऊंगा हेरिटेज सिटी
रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि पटना साहिब न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने बताया, “मैंने संकल्प लिया है कि विधायक बनने के बाद पटना साहिब को हेरिटेज सिटी घोषित कराने की दिशा में काम करूंगा। यहां की गलियों, मंदिरों और ऐतिहासिक इमारतों का संरक्षण किया जाएगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।”
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में होगा ठोस सुधार
उन्होंने कहा, “शिक्षा और स्वास्थ्य हर समाज की रीढ़ हैं। हमारा फोकस सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने पर रहेगा। नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण और पुराने अस्पतालों का आधुनिकीकरण हमारी प्राथमिकता होगी।”
पटना साहिब को बेहतर बनाऊंगा
रत्नेश कुशवाहा ने कहा, “वे जनता के बीच में जाकर हर क्षेत्र की समस्या समझ रहे हैं। मैंने लोगों से वादा किया है कि विधायक बनने के बाद हर क्षेत्र में योजनाबद्ध विकास होगा। पटना साहिब की हर गली और हर मोहल्ले को साफ-सुथरा, सुरक्षित और आधुनिक बनाने का काम करूंगा।”
हमारा लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं…
रत्नेश कुशवाहा ने अंत में कहा, “राजनीति मेरे लिए पद या शक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा का अवसर है। पटना साहिब की जनता के आशीर्वाद से हम इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

