Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। यह वोटिंग 18 जिलों की 121 सीटों पर शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। बता दें कि सुबह 9 बजे तक राज्यभर में 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पहले चरण में कुल 1.5 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, इनमें से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है। बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो रहा है और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। आइए ऐसे में बिहार चुनाव की पांच बड़ी बातें जानते हैं।
कई जगह पर EVM खराब
पहले चरण की वोटिंग के बीच कई जिलों से EVM खराब होने की शिकायतें आईं। वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 334 और 335 में मशीन खराब होने पर लोगों ने “वोट चोर” के नारे लगाए और जमकर हंगामा किया।
दरभंगा जिले के बूथ नंबर 153 पर भी EVM खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका। राघोपुर में भी तकनीकी गड़बड़ी के चलते मतदान रोकना पड़ा।
दानापुर के बूथ नंबर 196 में भी मशीन खराबी के चलते मतदान आधे घंटे तक बाधित रहा। बख्तियारपुर के बूथ नंबर 316 पर भी EVM खराब होने से लंबी कतारें लग गईं।
मुजफ्फरपुर में वोट बहिष्कार
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में तीन बूथों 161, 162 और 170 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पुल और सड़क निर्माण नहीं होगा, तब तक मतदान नहीं करेंगे।
इस बीच, चुनाव आयोग ने संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर और जमालपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में मतदान समय शाम 5 बजे तक सीमित किया गया है।
लालू परिवार ने किया मतदान
पटना में वेटनरी कॉलेज बूथ पर लालू प्रसाद यादव का परिवार मतदान करने पहुंचा। लालू, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने वोट डाला।
राबड़ी देवी ने कहा, “मेरे दोनों बेटे अपने बल पर चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलेगा।” तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार जनता बदलाव का मूड बना चुकी है।
10 हॉट सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
पहले चरण में कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार मैदान में हैं। तेजस्वी यादव राघोपुर से, तेज प्रताप यादव हसनपुर से, सम्राट चौधरी परबत्ता से, विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से और अनंत सिंह मोकामा से किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों को लेकर पूरे प्रदेश की नज़र टिकी हुई है, क्योंकि ये उम्मीदवार अपने-अपने दलों की प्रतिष्ठा से जुड़े हुए हैं।
4 बीजेपी कार्यकर्ता हिरासत में
बिहारशरीफ में मतदान के दौरान पुलिस ने चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। आरोप है कि वे वार्ड 16 के बूथ नंबर 226 से 232 के पास पर्चियां बांट रहे थे। पुलिस ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।
फतुहा विधानसभा के हाजीपुर गांव के बूथ नंबर 254 पर तैनात पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने वहां वैकल्पिक अधिकारी की तैनाती की है ताकि मतदान में रुकावट न आए।
दूसरे चरण की तैयारी शुरू
पहले चरण की वोटिंग खत्म होते ही चुनाव आयोग दूसरे चरण की तैयारियों में जुट जाएगा। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर होना है। राजनीतिक दलों के लिए यह चरण निर्णायक साबित होगा क्योंकि इसमें सीमांचल, मगध और चंपारण जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

