India-Nepal Border पर बाइक चोरों का तांडव, महराजगंज के लोग दहशत में

भारत-नेपाल के सीमा क्षेत्र जिसे सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है, अब वहां भी बाइक चोरों ने तांडव मचा रखा है, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 21 April 2025, 1:35 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भारत-नेपाल के सीमा क्षेत्रों में बाइक चोरो का तांडव दिनों दिन बढ़ता जा रहा हैं, जिससे वाहन स्वामियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसी ही घटना महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र से एक सामने आई है, जहां बाइक चोरों का तांडव मचा हुआ है। अभी हाल में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर सब्जी मंडी से एक बाइक चोरी का पुलिस पता भी नहीं लगा पाई कि सप्ताह भर के भीतर उसी जगह से दूसरी बाइक चोरी की घटना ने वाहन स्वामियों में दहशत का माहौल बना दिया है। सभी अपने वाहनों को लेकर सतर्क हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता अनुसार, बीते 15 अप्रैल को को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर सब्जी मंडी से मुड़ली निवासी सच्चाराम यादव की बाइक UP 56 Z 8090 को चोरों उड़ा दिया। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो पीड़ित ने पुरंदरपुर थाने में लिखित शिकायत किया।

अभी इस घटना के एक हफ्ते भी नहीं बीते थे कि मोहनापुर सब्जी मंडी से आज सुबह सोनवल निवासी जमुना प्रसाद पुत्र रामचंदर सुबह सब्जी का बाजार करने गए थे। बाइक UP56AQ5752 एक जगह खड़ी कर सब्जी लेने चले गए वापस आये तो मौके से बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो पीड़ित वाहन स्वामी ने पुरंदरपुर थाने में लिखित शिकायत किया है।

वाहन स्वामी का कहना है कि 15 अप्रैल को गायब  UP 56 Z 8090 बाइक के वाहन स्वामी सच्चाराम यादव ने दूरभाष पर बताया कि घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने FIR पंजीकृत नहीं किया, न ही पुलिस बाइक का पता लगा पाई है। इस मामले में CUG नं पर एसओ ने बताया कि मामला संज्ञान में हैं जल्द ही खुलासा किया जायेगा और बाइक चोरों को इसकी सजा भी दिलाई जाएगी।

जिस तरह से वहां पर आये दिन एक के बाद एक ऐसी घटनाएं वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही हैं। साथ ही अभी भी बाइक चोरी वाले गैंग के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। वहां के लोग इसको लेकर काफी चिंतित हैं क्योंकि एक सप्ताह के अन्दर जिस तरह से बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, वो कोई मामूली बात नहीं है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 April 2025, 1:35 PM IST