यूपी को मिली दूसरी सीमा भाभी! नेपाल के रास्ते अमरोहा पहुंची रीना बेगम, जानें फिर क्या हुआ

पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला और उसके पति को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। खुफिया विभाग की टीम ने पूछताछ के दौरान एक निकाह रसीद और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। ऑपरेशन टॉर्च के तहत यह कार्रवाई की गई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 December 2025, 10:16 AM IST

Amroha: अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ी गिरफ्तारी हुई, जब पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनों को खुफिया विभाग की टीम ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

गिरफ्तारी का कारण और खुफिया विभाग की कार्रवाई

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने राशिद अली और उसकी पत्नी को थाने बुलाया और उनसे पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि रीना बेगम, जो कि बांग्लादेश की निवासी हैं, पिछले कुछ वर्षों से भारत में अवैध रूप से रह रही थी। राशिद अली, जो सऊदी अरब में काम करता था, ने महिला को अक्टूबर 2025 में नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कराया था।

पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में रीना बेगम ने अपनी पहचान को लेकर झूठ बोला और खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताया, लेकिन उसके झूठ को जल्दी ही पकड़ा गया। महिला ने खुद को ढाका जनपद के गाजीपुर क्षेत्र की निवासी बताया।

अमरोहा में किसान की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने सड़क पर किया हंगामा, नोकझोंक की स्थिति

निकाह की रसीद से हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस ने दोनों से कड़ी पूछताछ की और उनके कब्जे से एक निकाह की रसीद प्राप्त की, जिससे यह पुष्टि हुई कि दोनों का विवाह सऊदी अरब में हुआ था। इस रसीद ने इस मामले में नए मोड़ को जन्म दिया, क्योंकि इससे यह साफ हो गया कि बांग्लादेशी महिला और उसका पति सऊदी अरब से नेपाल होते हुए भारत में आए थे।

गिरफ्तारी पर पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन टॉर्च के तहत की गई है। इस ऑपरेशन के तहत प्रदेशभर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Amroha Adulterated Oil: बिना सरसों के बन रहा था ‘सरसों का तेल’! अमरोहा में बड़ा खुलासा, गजरौला के दो गोदामों में छापा

महिला ने गुमराह करने की थी कोशिश

गिरफ्तारी से पहले, महिला रीना ने खुफिया विभाग के अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया था। उसने दावा किया था कि वह पश्चिम बंगाल की निवासी है, लेकिन यह झूठ पकड़ा गया और उसके बांग्लादेशी होने का खुलासा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि महिला की योजना थी कि वह खुद को भारतीय नागरिक के रूप में पेश करे, लेकिन उसके दस्तावेज और पूछताछ के दौरान सामने आई जानकारी ने उसका झूठ उजागर कर दिया।

बांग्लादेशी घुसपैठ पर सरकार का कड़ा रुख

प्रदेश सरकार ने अवैध घुसपैठ के खिलाफ ऑपरेशन टॉर्च की शुरुआत की थी, जिसमें पुलिस और खुफिया विभाग ने कई जिलों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। सरकार का कहना है कि प्रदेश में किसी भी अवैध घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location : 
  • Amroha

Published : 
  • 12 December 2025, 10:16 AM IST