गाजीपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक बहन के घर खिचड़ी पहुंचाने जा रहे थे, लेकिन हेलमेट न पहनना जानलेवा साबित हुआ। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया, पुलिस जांच में जुटी है।

बहन के घर जाते समय दो भाइयों की गई जान
Ghazipur: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। शादियाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगीपुर-बहरियाबाद मार्ग पर दयालपुर गांव के पास हुए इस हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक अपनी बहन के घर खिचड़ी पहुंचाने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हुई एक पल की दुर्घटना ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए छीन ली।
मृतकों की पहचान आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के भारथीपुर निवासी अजय राजभर (30) और इंद्रजीत राजभर (27) के रूप में हुई है। दोनों युवक चौकड़ी हंसराजपुर निवासी अपनी बहन पूनम के घर खिचड़ी पहुंचाने के लिए बाइक से निकले थे। परिवार में खुशी और पर्व का माहौल था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि यह सफर आखिरी साबित होगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे अजय और इंद्रजीत शादियाबाद की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक दयालपुर गांव के सामने पहुंची, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। उसी समय गाजीपुर की ओर से बहरियाबाद जा रही एक तेज रफ्तार निजी बस सामने से आ गई।
फतेहपुर में नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण: गाजीपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बाइक गिरते ही दोनों युवक सड़क पर जा गिरे और इससे पहले कि वे संभल पाते, तेज रफ्तार बस उनके ऊपर चढ़ती चली गई। बस का पिछला पहिया दोनों युवकों के सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए।
घटना के तुरंत बाद बस चालक बिना रुके बस लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों युवकों की सांसें थम चुकी थीं। सड़क पर खून फैला हुआ था और घटनास्थल का मंजर देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर दोनों युवक हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी। हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौत हुई। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और हेलमेट की अनिवार्यता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
फतेहपुर में नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण: गाजीपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही चौकड़ी हंसराजपुर निवासी बहन पूनम बदहवास हो गईं। बताया जा रहा है कि अजय खिचड़ी लेकर उनके घर ही आ रहा था। जैसे ही मौत की खबर पहुंची, पूनम बिलखते-बिलखते अचेत हो गईं। परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया।
शादियाबाद थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस और फरार चालक की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बस की पहचान की जा सके।