Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: बड़हलगंज में दो बाइकों की टक्कर, तीन युवक घायल, एक की हालत गंभीर

दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Gorakhpur News: बड़हलगंज में दो बाइकों की टक्कर, तीन युवक घायल, एक की हालत गंभीर

गोरखपुर: जिले के बड़हलगंज क्षेत्र में HDFC बैंक और सिटी कार्ट के सामने दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ, जब तेज गति से आ रही दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं।

एक की हालत गंभीर

आपको बता दें कि, इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की हालत बेहद गंभीर है, जिसे तत्काल सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक का नंबर UP53CD9782 बताया गया है, जिसके चालक के सिर और नाक पर गंभीर चोट लगी है, जिससे वह लहूलुहान हो गया। अन्य दो युवकों को भी चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

जानकारी के अनुसार, घटना के तुरंत बाद स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने घायलों की सहायता की और एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

दुकानदारों ने दिखाई मानवता

घटनास्थल पर मौजूद दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें उछलकर दूर जा गिरीं। आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क से हटाकर एम्बुलेंस आने तक मदद की। उन्होंने कहा कि यदि वक्त रहते सहायता न मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यातायात नियमों का करें पालन

बड़हलगंज पुलिस ने आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि बाइक चालकों द्वारा हेलमेट न पहनना भी हादसे में चोटों की गंभीरता का एक कारण रहा।

परिवारों को दी गई सूचना

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। गंभीर युवक की हालत पर डॉक्टरों की टीम नजर रखे हुए है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version