मैनपुरी में चोरों के हौसलें बुलंद: ज्वेलर्स की दुकान को बनाया था निशाना, अब पुलिस ने किया ये हाल

मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र में देव ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने सफल खुलासा किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया और लाखों रुपये के चोरी हुए आभूषण बरामद किए। पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ाया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 January 2026, 2:29 PM IST

Mainpuri: मैनपुरी जनपद के थाना औंछा क्षेत्र में स्थित देव ज्वेलर्स की दुकान में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने सफल खुलासा किया है। यूपी पुलिस की तत्परता और सक्रियता के चलते चोरी करने वाले गिरोह के एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और चोरी किया गया माल बरामद किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा है।

14-15 दिसंबर 2025 की रात की वारदात

14 और 15 दिसंबर 2025 की रात थाना औंछा क्षेत्र के देव ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने शटर काटकर दुकान की अलमारियों को तोड़ दिया। चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं चुराकर फरार हो गए। चोरी गए माल की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही थी, जिसमें सोने के आभूषण, चांदी के जेवर और नगदी शामिल थे। चोरी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और संदिग्धों की तलाश में कई टीमें गठित की।

मैनपुरी में देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इलाके में अचानक बढ़ी हलचल; पढ़ें पूरा मामला

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार

01 जनवरी 2026 को थाना औंछा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान राजेंद्र सिंह पुत्र स्व. बनी सिंह, निवासी ग्राम बाग, थाना सहपऊ, जनपद हाथरस के रूप में हुई। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया माल बरामद किया, जिसमें करीब 3.400 किलोग्राम चांदी, करधनी, पायल, बिछिया, चेन, अंगूठी और अन्य आभूषण शामिल थे। सभी बरामद आभूषणों पर विभिन्न ज्वेलर्स के निशान अंकित थे।

आरोपी का बयान

मैनपुरी में विवाहिता की मौत का गहराया रहस्य, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस चोरी की योजना बनाई थी। चोरी के बाद, उसने चोरी किए गए माल को छिपाकर रखने का इंतजाम किया था। पुलिस अब अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दे रही है और उनका जल्द ही पर्दाफाश करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि जल्द ही इस पूरे गिरोह का खुलासा कर लिया जाएगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 2 January 2026, 2:29 PM IST