Site icon Hindi Dynamite News

बिहार के मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज वारदात, मां के सामने 22 वर्षीय बेटी की बेहरमी से हत्या

इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। लोगों के बीच चर्चा है कि आखिरकार छात्रा की हत्या के पीछे मकसद क्या था? बदमाशों की नीयत लूटपाट की थी या फिर यह किसी रंजिश का नतीजा? पुलिस ने कई एंगल से जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
बिहार के मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज वारदात, मां के सामने 22 वर्षीय बेटी की बेहरमी से हत्या

Bihar (Muzaffarpur): जिले में सोमवार की रात एक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। मीनापुर थाना क्षेत्र के बहबल बाजार चौक के पास एक घर में रह रही लॉ कॉलेज की छात्रा तन्नु कुमारी (22 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी। इस वारदात में छात्रा की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

दूसरी मंजिल पर चढ़ घुसे हमलावर

मृतका की मां प्रतिभा देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सोमवार देर रात करीब तीन अज्ञात बदमाश दीवार और रेलिंग के सहारे दूसरी मंजिल पर चढ़कर कमरे में घुसे। खिड़की का कांच तोड़ने की आवाज से नींद टूटी तो उन्होंने विरोध किया। तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान जब तन्नु बीच-बचाव करने आई तो हमलावरों ने फर्श पर टूटे कांच से उसका गला रेत दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

किराये के मकान में रह रही थी छात्रा

मृतका मोतिहारी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के डूलमा गांव निवासी भरत प्रसाद की पुत्री थी। वह अपनी मां के साथ पिछले पांच वर्षों से बहबल बाजार स्थित उमाशंकर सहनी के मकान में किराए पर रह रही थी। उनका ननिहाल तीन किलोमीटर दूर मुस्तफापुर गांव में है। पिता गांव में रहते हैं, लेकिन पारिवारिक संबंधों में तनाव के चलते मां-बेटी अलग किराए पर रहने को विवश थी।

भाई के पहुंचने तक हो चुकी थी हत्या

तन्नु का भाई राहुल कुमार मोबाइल कंपनी में काम करता है और हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर में रह रहा था। वह दो-तीन दिन के अंतराल पर मां और बहन से मिलने आता था। सोमवार रात जब वह घर पहुंचा तो बहन की हत्या हो चुकी थी। मां लहूलुहान हालत में मिली।

पुलिस और फोरेंसिक टीम जुटी जांच में

घटना की जानकारी पर मंगलवार सुबह थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की मां के आवेदन पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

वारदात से इलाका सहमा, कई सवाल खड़े

इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। लोगों के बीच चर्चा है कि आखिरकार छात्रा की हत्या के पीछे मकसद क्या था? बदमाशों की नीयत लूटपाट की थी या फिर यह किसी रंजिश का नतीजा? पुलिस ने कई एंगल से जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version