Mainpuri: मैनपुरी जिले के थाना घिरोर क्षेत्र के अंतर्गत महर्षि मार्कण्डेय ऋषि मेले में शुक्रवार की रात अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, झूले के किराए को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक बवाल में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झूला संचालक और ग्राम कोसमा मुसलमीन के प्रधान अखिलेश यादव के बीच झूले की रकम को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और मेले में भगदड़ जैसे हालात बन गए।
झूला संचालक ने प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप
झूला संचालक का आरोप है कि शुक्रवार रात ग्राम प्रधान अखिलेश यादव अपने समर्थकों और बाउंसरों के साथ मेले में पहुंचे थे। जब झूला संचालक ने उनसे किराया मांगा, तो प्रधान और उनके साथियों ने गुस्से में झूला संचालक व कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
“हमें इंसाफ चाहिए”: मैनपुरी के पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी से लगाई गुहार, जानें पूरा मामला
संचालक ने बताया कि प्रधान पक्ष ने पहले झूले पर मुफ्त सवारी की, और जब किराया मांगा गया, तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। आरोप है कि प्रधान के साथ आए कुछ युवकों ने कर्मचारियों को धक्का-मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
मौके पर मची अफरा-तफरी
झूला संचालक और प्रधान पक्ष के बीच हो रही झड़प को देखकर मेले में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए और अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों ओर से विवाद बढ़ता गया। सूचना मिलते ही मेले में तैनात पुलिस बल और थाना घिरोर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह अलग किया और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस से भी हुई अभद्रता का आरोप
पुलिस के अनुसार, जब अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान ग्राम प्रधान पक्ष के कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की और अभद्रता की। इस दौरान तनाव का माहौल बन गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने तत्काल बल बढ़ाया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी चेतावनी दी। मेले की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो।
मैनपुरी गोलीकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिवार पहुंचा SP कार्यालय, जानें पूरा मामला
पुलिस जांच में जुटी
थाना घिरोर पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल घटना की लिखित शिकायत झूला संचालक की ओर से दी गई है, जबकि ग्राम प्रधान पक्ष ने भी अपनी सफाई में बयान दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

